scorecardresearch
ट्रैवल

Chitrakote Falls: भारत का 'Niagara Falls' कहलाता है चित्रकोट, जानिए कब कर सकते हैं यहां की ट्रिप प्लान

Chitrakote Falls
1/5

छत्तीसगढ़ के सुरम्य बस्तर जिले में स्थित, चित्रकोट फॉल्स एक प्राकृतिक आश्चर्य है जो एशिया का सबसे चौड़ा झरना है. मानसून के मौसम में चित्रकोट फॉल्स अनुभव एकदम ही अलग होता है जो प्रकृति की शक्ति और सुंदरता को दर्शाता है. चित्रकोट फॉल्स गोदावरी की सहायक इंद्रावती नदी पर स्थित है. (Photo: Wikipedia)

Chitrakote falls
2/5

यह झरना बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. इसे भारत का 'नियाग्रा फॉल्स' भी कहा जाता है. जुलाई से अक्टूबर तक, मानसून की बारिश इंद्रावती नदी में उफान लाती है, जो चित्रकोट फॉल्स को पानी देती है. पानी का उफान झरने का बहाव बढ़ा देते हैं. यह झरना लगभग 300 मीटर (980 फीट) चौड़ाई में फैला है. यह गगनभेदी गर्जना के साथ 30 मीटर (98 फीट) नीचे के कुंड में गिरता है. (Photo: Wikipedia)

Chitrakote
3/5

क्या है सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व
चित्रकोट फॉल्स न सिर्फ एक प्राकृतिक आकर्षण है बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व भी रखता है. झरने के आसपास का क्षेत्र विभिन्न आदिवासी समुदायों का घर है, और वे झरने को पवित्र मानते हैं. स्थानीय किंवदंतियां और लोककथाएं इस झरने के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं. चित्रकोट फॉल्स के आसपास का क्षेत्र भी प्राचीन मंदिरों और पुरातात्विक स्थलों से भरपूर है, जो इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास की झलक पेश करते हैं. इनमें ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर भी शामिल है, जो आदिवासी समुदायों के बीच पूजनीय देवी दंतेश्वरी को समर्पित है. (Photo: Wikipedia)

Chitrakote
4/5

कब जाएं चित्रकोट फॉल्स 
मानसून में चित्रकूट की यात्रा के लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर सबसे अच्छे महीने हैं. बारिश के बाद, पूरा क्षेत्र हरे-भरे, घने वनस्पतियों से जीवंत हो उठता है. मानसून के बाद यह क्षेत्र बेहद खूबसूरत दिखता है और इस समय प्रकृति सबसे खूबसूरत दिखती है. (Photo: Wikipedia)

chitrakote falls
5/5

कैसे पहुंचे चित्रकोट फॉल्स
चित्रकोट फॉल्स सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यह छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों से पहुंचा जा सकता है. यहां से निकटतम शहर जगदलपुर, झरने के प्रवेश द्वार के रूप में काम करता है. यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन भी जगदलपुर में है. यहां रूकने के लिए आपको बजट होटलों से लेकर मिड-केटेगरी के रिसॉर्ट्स तक मिल जाएंगे. टूरिस्ट झरने के करीब स्थित पर्यावरण-अनुकूल रिसॉर्ट्स और गेस्टहाउस में रहने का विकल्प चुन सकते हैं. (Photo: Wikipedia)