scorecardresearch
ट्रैवल

Moonsoon Travel Destination: मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये नेशनल पार्क, जल्द बनाएं प्लान

Gobind National Park
1/8

मानसून आते ही लोग घूमने की प्लानिंग करने लगते हैं. मानसून में प्रकृति का खूबसूरत रंग देखने को मिलता है. प्रकृति और भी रंग-बिरंगी लगने लगती है. मानसून में सबसे बड़ी परेशानी होती है कि आखिरकार घूमने जाएं? मानसून में आपको कुदरती के खूबसूरत रंग देखने हैं तो आपको भारत के कुछ चुनिंदा नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए. मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छे नेशनल पार्क कौन-से हैं? इसके बारे में हम आपको बता देते हैं.
 

Bandipur National Park
2/8

1.बांदीपुर नेशनल पार्क
बांदीपुर नेशनल पार्क कर्नाटक का एक बेहद शानदार नेशनल पार्क है. बांदीपुर नेशनल पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत 1973 में बाघों की आबादी की कमी को रोकने के लिए बनाया गया था. इस नेशनल पार्क में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. मानसून में आपको इस नेशनल पार्क में हाथी काफी देखने को मिलेंगे. किस्मत अच्छी रही तो हो सकता है कि आपको टाइगर भी देखने को मिल जाएगा.

Govind National Park
3/8

2. गोविंद सागर नेशनल पार्क
मानसून में घूमने के लिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोविंद सागर नेशनल एकदम पर्फेक्ट जगह है. गोविंद वाइल्डलाफ सैंक्चुरी 1955 में स्थापित हुआ था. बाद में इसको गोविंद नेशनल पार्क में बदल दिया था. गोविंद नेशनल पार्क लगभग 958 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. यहां आप कैंपिंग, हाइकिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं.

Nanda Devi National park
4/8

3. नंदा देवी नेशनल पार्क
नंदा देवी नेशनल पार्क उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. नंदा देवी नेशनल पार्क(नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व) की स्थापना 1982 में हुई थी. नंदा देवी नेशनल पार्क समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. लगभग 630 वर्ग किमी. में फैले नंदा देवी नेशनल पार्क को 1988 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरीटेज लिस्ट में शामिल किया था. मानसून में जाने के लिए नंदा देवी नेशनल पार्क एक अच्छी जगह है.

Periyar National Park
5/8

4. पेरियार नेशनल पार्क
यदि आपको हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ पसंद हैं तो मानूसन सीजन में पेरियार नेशनल पार्क जाने का प्लान बनाएं. पेरियार नेशनल पार्क केरल के वेस्टर्न घाट में स्थित है. पेरियार नेशनल पार्क लगभग 925 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. नेशनल पार्क में एक झील भी है जो इस जगह को और भी सुंदर बना देती है. यहां आपको एशियन हाथी, बंगाल टाइगर और सांभर हिरण देखने को मिलेंगे.

Jim Corbett National Park
6/8

5.जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कार्बेट नेशनल पार्क घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है. 1936 में इस नेशनल पार्क का नाम जिम कॉर्बेट का नाम रखा गया. रामगंगा नदी के किनारे स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों का घर है. यहां आप जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.
 

Ranthambore National Park
7/8

6. रणथंभौर नेशनल पार्क
रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से लगभग 14 किमी. दूर है. रणथंभौर नेशनल पार्क लगभग 400 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. 1955 में सवाई माधोपुर खेल अभ्यारण्य के रूप में इसकी स्थापना की गई थी. 1973 में इसे टाइगर रिजर्व बना दिया गया और 1980 को इसे रणथंभौर नेशनल पार्क घोषित कर दिया गया. रणथंभौर नेशनल पार्क में आप जंगली जानवरों को देखने के लिए जा सकते हैं.

Hemis National Park
8/8

7. हेमिस नेशनल पार्क
हेमिस नेशनल पार्क लद्दाख का एक बेहद खूबसूरत नेशनल पार्क है. हेमिस नेशनल पार्क लगभग 4,400 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. लद्दाख भारत की जगहों में से एक है जहां बेहद कम बारिश होती है. मानसून में घूमने के लिए हेमिस नेशनल पार्क एकदम सही जगह है. हेमिस नेशनल पार्क में आप बर्ड वॉचिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां एशियाई इबेक्स, यूरेशियन ब्राउन बीयर और हिमालयी मामांट जैसे दुर्लभ जानवर देखने को मिलेंगे.