scorecardresearch
ट्रैवल

Monsoon Travel Places: अगस्त में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगहें, जल्द बनाएं जाने का प्लान

Monsoon Travel Places
1/8

Travel Places in Monsoon: मानसून सबसे सुंदर मौसम माना जाता है. बारिश की बूंदे हर सूखी जगह का हरियाली से भर देती है. मानसून सिर्फ गर्मी से राहत नहीं देता है बल्कि यात्रा करने का एक मौका देता है. अगस्त में मानसून अपने चरम पर होता है और घूमने के लिए भी सबसे बढ़िया माना जाता है.

भारत में अनगिनत जगहे हैं जो मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं. दोस्तों और फैमिली के साथ इन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए. अगस्त में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें कौन-सी हैं, ये हमको आपको बता देते हैं.

Khajuraho
2/8

1. खजुराहो
खजुराहो मानसून में घूमने के लिए भारत की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. खजुराहो मध्य प्रदेश का एक छोटा-सा कस्बा है.

अपने मंदिरों के लिए फेमस खजुराहो में मंदिरों के अलावा आप सुंदर झरने, पहाड़ और नेशनल पार्क को देख सकते हैं. झांसी से खजुराहो लगभग 175 किमी. की दूरी पर है. दिल्ली से आप यहां कुछ घंटों में पहुंच जाएंगे.

Orchha
3/8

2. ओरछा
ओरछा मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है. ओरछा कभी बुंदेलों राजाओं की राजधानी हुआ करता था. ओरछा झांसी से सिर्फ 20 किमी. दूर है.

बेतवा नदी के किनारे बसे ओरछा में सैलानी राम राजा मंदिर, ओरछा किला, जहांगीर किला, राजा महल, चर्तुभुज मंदिर और रानी महल देख सकते हैं. मानसून में आप ओरछा में बेतवा नदी में रिवर रॉफ्टिंग एंजॉय कर सकते हैं.

Munnar
4/8

3. मुन्नार
मुन्नार भारत का सबसे सुंदर और पॉपुलर हिल स्टेशन है. मुन्नार सिर्फ दक्षिण भारत का नहीं भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. मुन्नार के टी गार्डन और हरियाली इस जगह का मुख्य आकर्षण है.

मुन्नार में टी गार्डन के अलावा आप ईको प्वाइंट, अटुक्कड़ वाटरफॉल, एराविकुलम नेशनल पार्क, रोज गार्डन और पोथामेडु व्यू प्वाइंट समेत कई जगहों को देख सकते हैं. मानसून में घूमने के लिए मुन्नार बेस्ट माना जाता है.

Kodaikanal
5/8

4. कोडाइकनाल
कोडाइकनाल तमिलनाडु के सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. मानसून में कोडाइकनाल सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

कोडाइकनाल में घूमने के लिए ग्रीन वैली व्यू, कोडाइकनाल लेक, बीयर शोला फॉल्स, पिलर रॉक और थलैयार  फॉल है. मानसून में कोडाइकनाल की ये जगहें आपका मन मोह लेंगी.

Kodaikanal
6/8

5. कुर्ग
मानसून में कहीं जाने का सोच रहे हो तो कुर्ग जाने के प्लान बना लें. कुर्ग कर्नाटक का एक फेमस हिल स्टेशन है. कुर्ग कर्नाटक के कुडाग जिले में पड़ता है. अपने सुंदर पहाड़ और खूबसूरत नजारों की चलते कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.

मानसून में कुर्ग जन्नत जैसा दिखाई देता है. कुर्ग में आप एबी वाटरफॉल, इरुप्पु फॉल्स,  नामड्रोलिंग मोनेस्ट्री, होननामना केर लेक और मदिकेरा फोर्ट को देख सकते हैं.

Valley of flowers
7/8

6. फूलों की घाटी
फूलों की घाटी मानसून के मौसम में जाने के लिए सबसे परफेक्ट है. उत्तराखंड की वैली ऑफ फ्लावर साल में मानसून में कुछ ही महीनों के लिए खुलती है.

फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए लगभग 20 किमी. की ट्रेक करना पड़ता है. यकीन मानिए आपने एक साथ इतने तरह के रंग-बिरंगे फूल नहीं देखे होंगे. बारिश को देखते हुए इस घाटी में जाने का प्लान बनाएं.

Goa
8/8

7. गोवा
हर सैलानी एक बार गोवा जरूर जाना चाहता है. गोवा अपने पुराने किलों और सुंदर-सुंदर समुद्री बीच के लिए फेमस है.

वैसे तो पूरे साल ही गोवा सैलानियों से भरा रहता है लेकिन मानसून में गोवा की सुंदरता निखर कर आती है. अगस्त में गोवा घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है.