लुधियाना स्टेशन, पंजाब
पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन से भी कुछ भुतिया रहस्य या अंधविश्वास जुड़े हुए हैं. जिस कारण यह स्टेशन हॉन्टेड स्टेशनों की लिस्ट में आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कई अजीब घटनाएं हुई हैं जैसे लोगों का अचानक गायब हो जाना, अजीबों-गरीब आवाजें सुनाई देना, अजीब-सी रोशनी दिखाई पड़ना. ऐसा माना जाता है कि स्टेशन पर एक महिला की आत्मा का साया है जिसकी प्लेटफार्म पर मौत हो गई थी. रात के अंधेरे में यहां रोने की आवाज भी आती है.
बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेश
बड़ोग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला में है. बाहर से यह भले ही बहुत सुंदर दिखता हो लेकिन यह अपनी अंधेरी रेलवे सुरंगों में डरावनी कहानियां समेटे हुए है. ब्रिटिश शासन के दौरान, इस रेलवे लाइन के निर्माण में कर्नल बड़ोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और निर्माण के समय ही, कुछ कारणों के चलते उन्होंने इसी स्टेशन पर आत्महत्या कर ली. लोगों का मानना है कि उनकी आत्मा आज भी स्टेशन पर घूमती है. कई लोग दावा करते हैं कि उन्होंने उन्हें सफेद कपड़ों में देखा है, जबकि कुछ का दावा है कि उन्होंने उनकी आवाज सुनी है.
बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन अपनी भूतिया कहानियों और रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है. यह स्टेशन 1900 के दशक में बनाया गया था और एक समय था जब यहां काफी चहल पहल हुआ करती थी. लेकिन 1960 के दशक में यहां एक भयानक दुर्घटना हुई जिसने सब को हिला कर रख दिया. बताया जाता है कि स्टेशन के एक कर्मचारी ने रेलवे ट्रैक पर एक महिला को सफ़ेद साड़ी में घूमते हुए देखने का दावा किया और अगले दिन दूसरे लोगों को इसके बारे में बताया. लेकिन सभी ने उसकी बात को अनदेखा कर दिया. पर इसके बाद जो हुआ उसने सब का दिल दहला दिया. स्टेशन मास्टर और उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में मरे हुए पाए गए. इस घटना के बाद से इस स्टेशन को बंद कर दिया गया और यह धीरे-धीरे जर्जर होने लगा.
नैनी रेलवे स्टेशन, उतर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में नैनी रेलवे स्टेशन कई भूतिया कहानियों और रहस्यों का अड्डा है. कहा जाता है कि ब्रिटिश शासन के दौरान यहां मारे गए सैनिकों की आत्माएं आज भी इस स्टेशन पर घूमती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रात में उन्होंने इन सैनिकों को सफेद वर्दी में मार्च करते भी देखा हैं.
चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के चित्तूर का चित्तूर रेलवे स्टेशन दिखने में एक आम स्टेशन की तरह ही है लेकिन यहां के लोगों की माने तो यहां भूतों का बसेरा है. आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि एक बार स्टेशन पर हरी सिंह नामक सीआरपीएफ (CRPF) जवान ट्रेन से उतरा. ट्रेन से उतरने के बाद हरी सिंह को RPF के जवान और एक TTE ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. तभी से स्टेशन के आसपास रह रहे लोगों ने यहां पर भुतिया घटनाएं महसूस की हैं.
नोट: यह ध्यान दने वाली बात है कि इन सारी कहानियों के पीछे कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. भूतों पर विश्वास करने वाले इसे सच कहते है और न करने वाले अंधविश्वास.