
होली के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे में सफर में लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए रेलवे की तरफ से अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं. राजस्थान से 23 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे. रेलवे के अधिकारी ट्रेनों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, जिस रूट पर यात्री भार ज्यादा है. वहां भीड़ के अनुसार ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है.
23 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंख्या अधिकारी शशि किरण ने बताया कि होली का त्यौहार एक बड़ा त्योहार है. इस मौके पर लोग अपने परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में बस व ट्रेनों में भीड़ रहती है. इसलिए रेलवे की तरफ से 23 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 17 ट्रेन राजस्थान से दूसरे राज्य व शहरों के लिए चलेंगे जबकि 6 ट्रेन अन्य राज्यों से राजस्थान होकर गुजरेंगी. स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. 50 से ज्यादा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए गए हैं. इसमें एसी के अलावा जनरल कोच के डिब्बे भी शामिल है.
इन शहरों से चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
जयपुर सिटी से फारबिसगंज, हावड़ा से खातीपुरा, मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा, काचीगुड़ा-हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल, राजकोट लाल कुआं साप्ताहिक स्पेशल, खातीपुरा गोरखपुर, हरिद्वार साबरमती एक्सप्रेस, दिल्ली मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन, बरेली साबरमती एक्सप्रेस, भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस सहित अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. ज्यादा ट्रेनिंग खातीपुरा स्टेशन से चलेंगे जबकि बीकानेर जोधपुर उदयपुर सहित अन्य स्टेशनों से भी ट्रेनों का संचालन होगा. स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को लगातार स्टेशन पर भी दी जा रही है.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट