scorecardresearch

Bihar Exam Special Train: डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट देने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज! बिहार में 9 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, जानें पूरी डिटेल

डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट देने वाले छात्रों के लिए बिहार रेलवे की तरफ से गुड न्यूज आई है. Diploma-Certificate Entrance Competitive Examination 2024 के लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बिहार में 21, 22 और 23 जून के बीच रेलवे 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा सेंटर पर पहुंच सकेंगे.

Train (Photo: PTI File) Train (Photo: PTI File)

भारतीय रेलवे एक तरफ गर्मी में आम मुसाफिरों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है तो दूसरी तरफ परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का भी ख्याल रख रहा है. रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. पूर्व मध्य रेलवे ने Diploma-Certificate Entrance Competitive Examination 2024 (PE/PM/PMM 2024) के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 09 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है.

डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्पेशल ट्रेन-
रेलवे ने एंट्रेस टेस्ट देने जा रहे वाले छात्रों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षाओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से 9 स्पेशल ट्रेनों का परिचलान किया जा रहा है, ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में असुविधा न हो. चलिए आपको उन ट्रेनों की टाइमिंग और रूट के बारे में बताते हैं.

पटना और गया के बीच स्पेशल ट्रेन-
रेलवे डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. एक स्पेशल ट्रेन गया और पटना के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 03397 अनारक्षित ट्रेन 21, 22 और 23 जून को पटना से रात 1 बजे चलेगी और सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 033398 अनारक्षित ट्रेन 21, 22 और 23 जून को चलेगी. यह ट्रेन गया से रात 8 बजे चलेगी और रात 11 बजे पटना पहुंचेगी.

सम्बंधित ख़बरें

पटना-डीडीयू स्पेशल ट्रेन-
डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट के लिए पटना और डीडीयू के बीच भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन आरा-बक्सर-दिलदारनगर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03205 पटना से रात 1 बजे खुलेगी और सुबह 5 बजे डीडीयू पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 03206 डीडीयू से शाम 7.30 बजे चलेगी और रात 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 21, 22 और 23 तारीख को चलेगी. 
 
पटना से जहानाबाद के रास्ते डीडीयू स्पेशल ट्रेन-
एंट्रेंस टेस्ट के लिए राजधानी पटना से जहानाबाद-गया-डेहरी ऑन सोन-सासाराम के रास्ते डीडीयू तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03669 पटना से रात 9 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे डीडीयू पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 और 23 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 03670 डीडीयू से शाम 7.30 बजे खुलेगी और सुबह 3 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 जून से 24 जून को चलेगी.
 
पटना-कटिहार स्पेशल ट्रेन-
पटना और कटिहार के बीच अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03202 पटना से दोपहर 3 बजे खुलेगी और रात 9.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 03201 कटिहार से रात 10.15 मिनट खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 21, 22 और 23 जून को चलेगी.

पटना-सहरसा स्पेशल ट्रेन-
परीक्षा के लिए पटना और सहरसा के बीच भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05573 सहरसा से रात 8.30 बजे खुलेगी और सुबह 4.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 और 23 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05574 पटना से शाम 7.10 बजे खुलेगी और रात 2.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 और 24 जून को चलेगी.

रक्सौल पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन-
डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट के लिए रक्सौल और पटना के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सीतामगढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 05563 रक्सौल से शाम 7.15 बजे खुलेगी और सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05564 पटना से शाम 7.10 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 जून को चलेगी.

बेतिया पटना स्पेशल ट्रेन-
परीक्षा के लिए पटना और बेतिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन बापू धाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटालिपुत्र के रास्ते होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 05557 बेतिया से रात 11 बजे चलेगी और सुबह 5.45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05558 पटना से शाम 19.30 बजे खुलेगी और सुबह 3 बजे बेतिया पहुंचेगी. ये ट्रेन 22 जून को चलेगी.

मुजफ्फरपुर और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन-
डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट के लिए मुजफ्फरपुर से छपरा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन हाजीपुर और सोनपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 05201 मुजफ्फरपुर से रात 2 बजे खुलेगी और सुबह 5 बजे छपरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 और 23 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05202 छपरा से शाम 7.30 बजे खुलेगी और रात 11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 और 23 जून को चलेगी.

मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन-
परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय और मुंगेर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 05268 मुजफ्फरपुर से रात 10.30 बजे खुलेगी और सुबह 4.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 और 23 जून को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05267 भागलपुर से शाम 7.30 बजे चलेगी और रात 12 बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 जून और 24 जून को चलेगी.

ये भी पढ़ें: