scorecardresearch

सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं? टेंशन नॉट, ये 5 हैक्स आएंगे काम, मिलेगी सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट

आमतौर पर अर्ली मॉर्निंग, मिड डे और लेट नाइट की फ्लाइट सबसे सस्ती होती है. अगर आप भी किफायती दाम में एयर टिकट बुक करना चाहते हैं तो ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं.

Air Tickets at Lowest Fare Air Tickets at Lowest Fare
हाइलाइट्स
  • मिलेगी सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट

  • आधी से कम कीमत में मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट

आमतौर पर अर्ली मॉर्निंग, मिड डे और लेट नाइट की फ्लाइट सबसे सस्ती होती है. अगर आप भी किफायती दाम में एयर टिकट बुक करना चाहते हैं तो ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं.

मंगलवार और बुधवार को बुकिंग करें
मंगलवार और बुधवार फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए सबसे अच्छे दिनों में से हैं. इस दिन टिकट बाकी दिनों के मुकाबले सस्ते मिलते हैं. ज्यादातर एयरलाइंस मंगलवार शाम 7 बजे अपनी बुकिंग प्रणाली सेट करती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि एयरलाइंस जानती हैं कि अधिकांश यात्रियों के पास केवल सप्ताह के दिनों में टिकट बुक करने का समय होगा. ज्यादातर टिकट बुक करने वाले लोग शुक्रवार, शनिवार या रविवार को टिकट सर्च करते हैं ऐसे में उन्हें टिकट के प्राइज ज्यादा दिखते हैं.

यात्रा से 21 दिन पहले टिकट बुक करें
अगर आपकी ट्रिप पहले से प्लान्ड है तो पहले से टिकट बुक कर लें. आपात स्थिति को छोड़कर हर  किसी को अपनी यात्रा से 21 दिन पहले ही टिकट बुक कर लेनी चाहिए. एयरलाइन कंपनियां सिस्टम में बहुत सस्ते टिकटों के लिए एक निश्चित कोटा रखती है, ऐसे में पहले 20 यात्रियों को ही सबसे कम कीमत पर टिकट मिलती है.

कभी भी एक एयरलाइन ने राउंड ट्रिप बुक न करें
अपनी ट्रिप मंगलवार या बुधवार को प्लान करें क्योंकि ज्यादातर एयरलाइंस इन दो दिनों को बुकिंग सिस्टम के लिए 'कम व्यस्त दिन' के रूप में निर्धारित करती हैं. इन दो दिनों में शुक्रवार और रविवार की तुलना में एयरपोर्ट भी कम व्यस्त रहते हैं. हमेशा एक ही एयरलाइन से राउंडट्रिप बुक न करें. एक एयरलाइन से उड़ान भरें और दूसरी एयरलाइन से वापसी की टिकट बुक करें. ये आपको ज्यादा किफायती पड़ेगा.

कुकीज डिलीट करना न भूले
ज्यादातर एग्रीगेटर या एयरलाइन वेबसाइट्स कुकीज़ और इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए आपके सर्च पैटर्न फॉलो करती हैं. अगर आप किसी वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट प्राइस देखते हैं और बाद में उस पर बुकिंग करते हैं तो आपको प्राइस बढ़े हुए मिल सकते हैं. इससे बचने के लिए आप अपने ब्राउजर के इनकॉगनिटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या कुकीज डिलीट कर सकते हैं.

किसी एक वेबसाइट के भरोसे न रहें
अगर आप सस्‍ती टिकट बुक करना चाहते हैं, तो किसी एक वेबसाइट के भरोसे ना रहें. गूगल का इस्तेमाल जितना हो सके उतना करें. अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर टिकट के दाम चेक करें. स्काईस्कैनर, चीपफ्लाइट, मोमोंडो, कायक गूगल फ्लाइट ये कुछ वेबसाइट्स हैं जिनपर आप टिकट कंप्रेयर कर सकते हैं.