scorecardresearch

महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, रेलवे चलाएगा 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से आज यानी सोमवार को तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Kumbh special trains Kumbh special trains
हाइलाइट्स
  • आज खुलेगी 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

  • महाशिवरात्रि को लेकर यात्रियों को बढ़ रही भीड़

महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से आज यानी सोमवार को तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिससे श्रद्धालु आसानी से सफर कर कुंभ स्नान के लिए पहुंच सकते हैं. यह ट्रेन जयनगर और रक्सौल से खुलेगी. महाकुंभ समाप्त होने में अभी दो दिन का समय शेष है ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर से प्रयागराज में स्नान के लिए जुट रही है.

1. जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन – प्रस्थान समय: 16:00 बजे, मार्ग: जयनगर (JYG) – मधुबनी (MBI) – सकरी (SKI) – दरभंगा (DBG) – समस्तीपुर (SPJ)


2. रक्सौल से कुंभ स्पेशल ट्रेन – प्रस्थान समय: 17:00 बजे, मार्ग: रक्सौल (RXL) – सीतामढ़ी (SMI) – दरभंगा (DBG) – समस्तीपुर (SPJ)

सम्बंधित ख़बरें

3. जयनगर से दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन – प्रस्थान समय: 18:00 बजे, मार्ग: जयनगर (JYG) – मधुबनी (MBI) – सकरी (SKI) – दरभंगा (DBG) – समस्तीपुर (SPJ)

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

स्टेशनों पर हेल्पडेस्क: यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पडेस्क लगाए गए हैं.

अतिरिक्त टिकट काउंटर: यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं.

पेयजल एवं स्वच्छता: ट्रेनों और स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है.

यात्रियों की सुरक्षा: रेलवे पुलिस बल (RPF) एवं Government Railway Police (GRP) द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

मेडिकल सुविधा: किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रमुख स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

समस्तीपुर मंडल यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें.

प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से प्रयागराज जा रहे हैं. समस्तीपुर रेलमंडल में महाकुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में आरपीएफ जीआरपी एसडीआरएफ टीटी और वाणिज्य विभाग के टीम को स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए लगाया गया है.