होली के मौके पर अगर घर जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है. रेल मुसाफिरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उधना से समस्तीपुर और बरौनी के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी.
रेलवे का होली तोहफा-
रेलवे ने मुसाफिरों को होली का तोहफा दिया है. रेलवे दो जोड़ी नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे उधना से बरौनी और समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते होकर जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके पहले 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की जानकारी दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
उधना से बरौनी होली स्पेशल-
रेलवे ने होली के मौके पर उधना से बरौनी तक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 09097 उधना से 21 मार्च को सुबह 11 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजे पाटलिपुत्र में रुकते हुए रात 9 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09098 बरौनी से 22 मार्च को रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन रात एक बजकर 10 मिनट पर पाटलिपुत्र में रुकते हुए अगले दिन 10 बजे उधना पहुंचेगी.
उधना समस्तीपुर स्पेशल-
रेलवे ने होली के मौके पर उधना से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 09009 उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को रात 10 बजे चलेगी और रविवार को सुबह 2.20 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन सुबह 5.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09010 समस्तीपुर से 24 मार्च (रविवार) को सुबह 7.30 बजे चलेगी और सुबह 10.20 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. यह ट्रेन सोमवार को शाम 5 बजे उधना पहुंचेगी.
(समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: