
हम सब जानते हैं कि एयरपोर्ट्स पर खाना कितना महंगा होता है. बहुत से लोग तो इस वजह से एयरपोर्ट पर खाना खाते ही नहीं है. इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर 'किफायती' फूड आउटलेट शुरू किया गया. और देश का यह पहला और एकमात्र 'किफायती फूड आउटलेट' यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है, क्योंकि पहले महीने में ही यहां रोजाना लगभग 900 लोग आ रहे हैं.
इस आउटलेट का नाम है उड़ान यात्री कैफे, जहां आप कम से कम 10 रुपये में चाय पी सकते हैं. साथ ही, दूसरे पैकेज्ड सामान भी MRP रेट्स पर बेचे जाते हैं. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''कैफे में प्रतिदिन लगभग 900 लोग आते हैं और यह बढ़ रहा है.''
महीनेभर में 27000 कस्टमर्स को दी सर्विस
इसका मतलब है कि शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (एनएससीबीआई) एयरपोर्ट के डिपार्टचर एरिया में स्थित कैफे ने एक महीने में लगभग 27,000 कस्टमर्स को सर्विस दी है. सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने पिछले साल 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट के शताब्दी समारोह के दौरान कैफे का उद्घाटन किया था.
नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जिस दिन से मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली है, मेरा मिशन प्रत्येक भारतीय के लिए हवाई यात्रा को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है. कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे, किसी हवाई अड्डे पर भारत का पहला किफायती फूड आउटलेट, उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
किफायती दाम पर मिलता है खाना
एनएससीबीआई एयरपोर्ट के सूत्रों ने कहा कि एक निजी कंपनी द्वारा संचालित कैफे में, कोई भी टूरिस्ट पानी की एक बोतल 10 रुपये में खरीद सकता है, जबकि कॉफी, एक मिठाई और एक 'समोसे' की कीमत 20 रुपये है. सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि ऐसे कम लागत वाले कैफे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी स्थापित किये जायेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एएआई के सहयोग से कैफे की स्थापना तब की है जब बड़ी संख्या में यात्रियों ने शिकायत की थी कि एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग्स के अंदर खाने की कीमत बहुत ज्यादा है. ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल्स के अनुसार, हाल में किए गए एक सर्वेक्षण में शामिल 60 प्रतिशत एयरलाइन यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों की तुलना में एयरपोर्ट्स पर भोजन और ड्रिंक्स के लिए 100-200 प्रतिशत ज्यादा कीमत ली जाती है.
28000 से ज्यादा रिस्पॉन्स मिले
पिछले महीने जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट को भारत के 309 जिलों में स्थित एयरलाइन यात्रियों से 28,000 से ज्यादा रिस्पॉन्स मिले. लगभग 43 प्रतिशत लोग देश के टियर-I शहरों से थे, 30 प्रतिशत टियर-2 से और शेष 27 प्रतिशत टियर-3, 4, 5 और ग्रामीण क्षेत्रों से थे.
एक समोसा या पैटी जिसकी कीमत 200 रुपये से अधिक हो सकती है, या 500 रुपये से अधिक की थाली का उदाहरण देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉफी या चाय या कोल्ड ड्रिंक की कीमत आसानी से 200-300 रुपये हो सकती है, जो कि दो से तीन गुना अधिक है. किसी मॉल में फूड आउटलेट पर कोई कितना भुगतान करेगा.