scorecardresearch

IRCTC Air Tour Package: 7 रात और 8 दिन का होगा आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज, मैसूर और ऊटी जैसी जगहों पर कर सकेंगे सैर

IRCTC Lucknow Bengaluru Air Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लखनऊ से बेंगलुरु का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. ये टूर 7 रात और 8 दिन का है. इसके तहत मैसूर, ऊटी, कूर्ग और कोयंबटूर का टूर होगा. यह पैकेज 25 जनवरी से एक फरवरी तक के लिए होगा. इस पैकेज के लिए बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर हो रही है.

Bengaluru Air Tour Package Bengaluru Air Tour Package

आईआरसीटीसी एक तरफ देश के अलग-अलग धार्मिक महत्व के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए ट्रेनों के माध्यम से टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटक स्थलों के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज भी लांच करता है. सर्दियों की छुटियों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने लखनऊ से बेंगलुरु का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. यह टूर पैकेज 7 रात और 08 दिन का है. जिसमें मैसूर,ऊटी, कूर्ग और कोयंबटूर का टूर कराया जाएगा.यह पैकेज 25 जनवरी से एक फरवरी तक के लिए है. अगर आप नए साल में सर्दी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस हवाई टूर के बारे में सबकुछ जान लीजिए.

इस पैकेज में क्या होगा-
इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और कोयंबटूर से लखनऊ आने की फ्लाइट व्यवस्था की जाएगी. पर्यटकों के खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, बृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक,आदियोगी शिव स्टेचू आदि का टूर कराया जायेगा.

कितना होगा किराया-
इस हवाई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 65900 रुपए का होगा. जबकि 2 लोगों के लिए पैकेज में प्रति व्यक्ति 50600 रुपए खर्च होगा. ती व्यक्तियों के लिए ठहरने का खर्च प्रति व्यक्ति 48500 रुपए होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज बेड के साथ 42300 प्रति व्यक्ति होगा. जबकि बिना बेड प्रति व्यक्ति 38100 खर्च होगा.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे करें बुकिंग-
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये मोबाइल नम्बर्स 8287930911/9236391911/8287930902/8287930927 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: