scorecardresearch

Sawan 2024: शिव भक्त! सावन में ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का आपके पास है शानदार मौका, IRCTC लेकर आया है सस्ता Tour Package, यहां जानिए डिटेल

IRCTC Tour Package Sawan 2024: आईआरसीटीसी की ओर से पेश टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल है. टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है. इस टूर पैकेज के साथ यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दिन का लंच और रात का डिनर दिया जाएगा. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

Indian Rail (Photo: PTI) Indian Rail (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • सावन का पवित्र माह 22 जुलाई 2024 से हो गया है शुरू

  • 9 रात और 10 दिनों का है आईआरसीटीसी का टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन 22 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है. इस माह के आने का शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस माह भागवन शिव की आराधना करने से भक्त की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.

यदि आप श्रावण माह में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) सावन स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसके तहत आपको खाने-पीने से लेकर वहां रहने तक की सुविधा मिलेगी. आइए इस टूर पैकेज के डिटेल के बारे में जानते हैं.

नाश्ता, लंच के साथ डिनर भी मिलेगा
आईआरसीटीसी की ओर से पेश इस टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल है. टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है. इस टूर पैकेज की यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगी. टूर पैकेज की शुरुआत गुजरात के राजकोट से होगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दिन का लंच और रात का डिनर दिया जाएगा. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

सम्बंधित ख़बरें

कहां-कहां का कर सकते हैं दर्शन 
IRCTC के इस सात ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज के तहत आप महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, त्रिमकेश्वर, भीमेश्वर, गृहणेश्वर, पारिल बाजीनाथ और मल्लीकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं.
 
कुल कितना आएगा खर्च 
आईआरसीटीसी की ओर से पेश इस 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको 20,900 रुपए देने पड़ेंगे. आपको मालूम हो कि पैकेज के अनुसार टूर पैकेज की प्राइस अलग-अलग है. यदि आप स्लीपर कोच के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 20,900 रुपए देने पड़ेंगे. थर्ड एसी का टिकट बुक कराने के लिए आपको 34,500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. 2AC का टिकट बुक कराने के लिए आपको 48,900 रुपए देने पड़ेंगे. 

इस दिन से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी की 9 रात और 10 दिनों की यह यात्रा 3 अगस्त 2024 से शुरू होगी. यात्रा गुजरात राज्य से शुरू होगी. आप राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम साबरमती, नडियाद, आनंद, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा, दाहोद, मेघनगर, और रतलाम से बोर्डिंग शुरू कर सकते हैं. आप डी-बोर्डिंग वापी-सूरत-वडोदरा-आनंद-नडियाद-साबरमती-वीरमगाम-सुरेंद्रनगर-राजकोट से कर सकते हैं.

टिकट कैंसिल कराने पर कट जाएगा इतना रुपए 
यदि आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट को कैंसिल यानी रद्द कराते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपए काट कर राशि दी जाएगी. यदि आप टिकट को टूर पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले रद्द कराते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर राशि दी जाएगी.

पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले यदि आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको पैकेज किरार का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. यदि आप टूर शुरू होने के चार दिन पहले टिकट को रद्द कराते हैं तो आपको कोई राशि नहीं दी जाएगी.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल: 9321901849, 9321901851, 9321901852, 7021090644, 7021090612, 7021090626, 7021090572, 7021090837, 7021090498, 8287931627, 8287931728, 8287931718, 079-29724433, 079-49190037