scorecardresearch

Indian Railways Tour Package: 873 रुपये की EMI पर भारत गौरव ट्रेन से करें काशी विश्वनाथ, रामलला और गंगासागर सहित इन धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल और किराया

इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन से पर्यटकों को भ्रमण कराया जाएगा. इसमें 2 एसी की कुल 49 सीट और थर्ड एसी की कुल 70 सीटें हैं जबकि स्लीपर क्लास की 448 सीटें हैं.

Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Mandir

आप कुल 873 रुपये की EMI पर काशी विश्वनाथ, रामलला और गंगासागर सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. आईआरसीटीसी 'कोलकाता- गंगासागर यात्रा' के नाम से एक टूर पैकेज शुरू करने जा रहा है. यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से कराई जाएगी. 

टूर पैकेज के दौरान ट्रेन में चढ़ने-उतरने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी और बनारस स्टेशनों पर भी दी गई है. इस पैकेज में पर्यटकों को 2AC, 3AC और स्लीपर क्लास की यात्रा के साथ-साथ नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी कराया जाएगा. साथ ही एसी और नॉन एसी बसों में लोकल जगहों पर घुमाया भी जाएगा.

नौ रात और दस दिनों का टूर
ये टूर नौ रात और दस दिनों का होने वाला है. टूर पैकेज 14 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक का होगा. यात्रा के दौरान पर्यटकों को वैद्यनाथ मंदिर, गया में विष्णुपद मंदिर और दूसरे मंदिरों के दर्शन, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के साथ पुरी के स्थानीय मंदिरों के दर्शन, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के साथ-साथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि हनुमानगढ़ और अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन पूजन कराए जाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन से पर्यटकों को भ्रमण कराया जाएगा. इसमें 2 एसी की कुल 49 सीट और थर्ड एसी की कुल 70 सीटें हैं जबकि स्लीपर क्लास की 448 सीटें हैं.

जानिए कितना होगा किराया?
इस यात्रा के लिए स्लीपर क्लास में एक-दो और तीन व्यक्तियों के लिए एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹18000 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि बच्चे (5-11 साल) के लिए 16850/- किराया निर्धारित किया गया है. इस किराए में पर्यटक को स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, डबल ट्रिपल पर नॉन एसी होटल में ठहरने नान एक होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वाश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.

ट्रेन के थर्ड एसी में भी टिकट बुकिंग होगी. जिसमें एक दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹29650 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. 5 साल से 11 साल के मध्य के बच्चों के लिए 28350 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में पर्यटकों को ट्रेन के थर्ड एसी क्लास में टिकट बुकिंग होगी इसके साथ ही एसी कमरों में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.

कंफर्ट श्रेणी मे बुकिंग करवाने वालों के लिए ट्रेन में सेकंड एसी क्लास में टिकट दिया जाएगा. एक दो और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹38850 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि 5 साल से 11 साल तक की उम्र के बच्चे के लिए यह किराया 37300/- होगा. इस पैकेज की बुकिंग करने वालों को सेकंड एसी क्लास में यात्रा कराई जाएगी इसके साथ ही डबल और ट्रिपल यात्रियों को एक साथ ठहरने के लिए होटल में एसी कमरा और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.

इस तरह से करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में एलटीसी और ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. EMI की सुविधा 873 रुपए से शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. टूर पैकेज की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी के ऑफिस और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी कराई जा सकती है. इसके साथ ही अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है.

लखनऊ-8708785824/9506890926/8287930913
कानपुर-8595924298/8287930926
आगरा-8595924325/9766155822/8287930916
ग्वालियर-8595924299
झांसी-8595924291/8595924300
मथुरा-8171606123
वाराणसी - 8595924274/8287930937