scorecardresearch

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! माता वैष्णो देवी का करना चाहते हैं दर्शन... तो आपके बजट में IRCTC लेकर आया है ये टूर पैकेज

Indian Railways: आईआरसीटीसी शानदार कई टूर पैकेज लेकर आया है. इसके तहत आप माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं. वह भी अपने बजट में. इस टूर पैकेज के साथ ही खाना और रहना सबकुछ फ्री है. आइए इन टूर पैकजों के बारे में जानते हैं.

IRCTC Vaishno Devi Tour Package IRCTC Vaishno Devi Tour Package
हाइलाइट्स
  • टूर पैकेज के तहत नई दिल्ली स्टेशन से वैष्णो देवी के लिए खुलेंगी ट्रेनें

  • आप नई दिल्ली स्टेशन से 9, 10 और 12 मार्च को कर सकेंगे यात्रा

IRCTC Tour Package: यदि आप वैष्णो देवी मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) धासूं टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आप बहुत ही कम पैसों में यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही खाना और रहना सबकुछ फ्री है. 

सिर्फ दो दिन की छुट्टी में कर सकते हैं माता के दर्शन
आईआरसीटीसी को उस टूर पैकेज के बारे में हम बता रहे हैं, जिसके तहत आप सिर्फ दो दिनों की छुट्टी में माता वैष्णो देवी की दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत आप 9 मार्च को वैष्णो देवी मंदिर के लिए जाएंगे और 10 मार्च 2025 को वापस अपने घर लौट आएंगे. इसका लाभ दिल्‍ली और एनसीआर में रहने वाले लोग ले सकते हैं, क्‍योंकि ट्रेन दिल्‍ली से चलेगी. इस पैकेज के तहत नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 6 बजे वंदेभारत ट्रेन माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए खुलेगी. दोपहर में कटरा ट्रेन पहुंच जाएगी. 

इसके बाद आपको होटल में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. आप माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर रात में होटल में ठहर सकते हैं. आईआरसीटीसी का यह पैकेज 7290 रुपए का है. इसमें वंदेभारत से सफर, होटल में रुकना, लोकल ट्रांसपोर्ट, नाश्‍ता, लंच, डिनर सबकुछ शामिल हैं. इस टूर पैकेज के तहत होटल में तीन लोगों को रूम शेयर करना होगा. यदि आप दो लोग हैं और रूम शेयर तीसरे के साथ नहीं करना चाह रहे हैं तो आपको 7660 रुपए चुकाने होंगे. यदि आप रूम में अकेले रुकना चाहते हैं तो 9145 रुपए देने होंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

10 मार्च को भी दिल्ली से कर सकते हैं यात्रा
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के लिए एक दूसरा टूर पैकेज भी लेकर आया है. इसका कोड NDR01 है. इस पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है. इस टूर पैकेज के तहत कुल 3 रातों और 4 दिनों तक यात्रा कराई जाएगी. इस पैकेज में आपको 10 मार्च 2025 को दिल्ली से कटरा ट्रेन के जरिए ले जाया जाएगा. यदि आप अकेले यात्रा करना चाह रहे हैं तो आपको 10,770 रुपए किराये के रूप में देने होंगे. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 8,100 रुपए है. तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 6,990 रुपए देने होंगे. 

इस तारीख को खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस 
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के लिए तीसरा टूर पैकेज भी लेकर आया है. इसके तहत 12 मार्च 2025 को ट्रेन नंबर12425-राजधानी एक्सप्रेस से आप यात्रा कर सकते हैं. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 20:40 बजे  जम्मू रेलवे स्टेशनके लिए खुलेगी और सुबह 5 बजे पहुंच जाएगी. यहां से आपको कटरा के लिए पिकअप की सुविधा होगी.

यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है. इस पैकेज में ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 6990 रुपए है. यदि आप दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 8100 रुपए देने होंगे. यदि आप अकेले यात्रा करना चाह रहे हैं तो आपको 10770 रुपए देने होंगे. 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 6320 रुपए है. इस पैकेज का कोड NDR01 है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.