scorecardresearch

Jabalpur Trip Plan: प्राचीन इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती देखना चाहते हैं तो जबलपुर जरूर जाएं, जानें ट्रिप कैसे करें प्लान

Tourist Place Jabalpur: मध्य प्रदेश का जबलपुर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां का धुआंधार जलप्रताप आपका मन मोह लेगा. भेड़ाघाट का संगमरमर की चट्टानें 25 किलोमीटर भी फैली हैं. जबलपुर का मदन महल किला भी देख सकते हैं. इसका निर्माण 116 ईस्वी में राजा मदन शाह ने कराया था. इस किले में युद्ध कक्ष, अस्तबल और जलाशय है. इसके अलावा डुमना नेचर रिजर्व पार्क भी देखने लायक है. इस शहर में मौजूद बैलेंसिंग रॉक अद्भुत है.

Dhuandhar Falls in Jabalpur Dhuandhar Falls in Jabalpur

अगर आप प्राचीन इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती को साथ-साथ देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का जबलपुर सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हो सकता है. इस शहर में नदियां और झरनों के अलावा ऐतिहासिक जगहें भी हैं. इस शहर में मार्बल रॉक, मदन महल किला, डुमना नेचर रिजर्व पार्क, बैलेंसिंग रॉक, चौंसठ योगिनी मंदिर देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि जबलपुर जाने का रूट क्या है और यहां ठहरने और खाने-पीने में कितना खर्च करना पड़ेगा.

कैसे जाएं जबलपुर-
मशहूर टूरिस्ट प्लेस जबलपुर जाने के लिए हवाई, रेल और सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है. जबलपुर के सबसे नजदीक डुमना हवाई अड्डा है. इस शहर से इसकी दूरी 20 किलोमीटर है. यह एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, भोपाल और इंदौर से जुड़ा हुआ है.

अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां जबलपुर रेलवे स्टेशन है. दिल्ली से जबलपुर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. इसमें महाकौशल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा देश के दूसरे शहरों से भी ट्रेन से जबलपुर जा सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

जबलपुर बेहतरीन सड़क नेटवर्क से जुड़ा है. ये शहर देश के सभी बड़े शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा है. दिल्ली और जबलपुर के बीच प्राइवेट एसी बसें भी चलती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जबलपुर 313 किलोमीटर दूर है. दोनों शहरों के बीच कई बसें चलती हैं.

कितना लगेगा किराया-
अगर दिल्ली से फ्लाइट से जबलपुर जाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. अगर मुंबई से इस शहर के लिए फ्लाइट लेना चाहते हैं तो कम से 4483 रुपए खर्च करने होंगे.

दिल्ली से जबलपुर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. सबसे तेज ट्रेन  22182 NZM JBP SF EXP है. यह ट्रेन इस दूरी को 13 घंटे 40 मिनट में तय करती है. इस ट्रेन में स्लीपर का किराया 480 रुपए है. जबकि थर्ड एसी का किराया 1270 रुपए, सेकंड एसी का किराया 1795 रुपए और फर्स्ट एसी के लिए 3030 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा कई और ट्रेनें भी है. ट्रेनों के मुताबिक किराया में बदलाव हो सकता है.
अगर दिल्ली से बस से जबलपुर जाना चाहते हैं तो आपको एसी बस के लिए 2899 रुपए खर्च करने होंगे.

ठहरने और खाने का खर्च-
जबलपुर में ठहरने के लिए सस्ता और महंगा दोनों तरह के होटल मिल जाएंगे. एक रात ठहरने के लिए सबसे सस्ता 550 रुपए में होटल में कमरा मिल सकता है. इसके अलावा 2500 रुपए तक के कमरे वाले होटल उपलब्ध है. इस शहर में खाना बहुत ही सस्ता है. शहर में कई ऐसे ढाबे हैं, जहां 100 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं. इसके अलावा महंगे होटल भी हैं.

घूमने की जगहें-
जबलपुर में घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं. धुआंधार जलप्रताप देखने जा सकते हैं. यहां 98 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इसके अलावा शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट संगमरमर की चट्टानों के लिए फेमस है. संगमरमर की 100 फीट ऊंची चट्टाने 25 किलोमीटर में फैली हुई हैं. जबलपुर का मदन महल किला भी देख सकते हैं. इसका निर्माण 116 ईस्वी में राजा मदन शाह ने कराया था. इस किले में युद्ध कक्ष, अस्तबल और जलाशय है. इसके अलावा डुमना नेचर रिजर्व पार्क भी देखने लायक है. इस शहर में मौजूद बैलेंसिंग रॉक अद्भुत है. चौंसठ योगिनी मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में किया गया था. इस शहर में एक तीर्थस्थल पिसनहारी की मढ़िया है.

ये भी पढ़ें: