scorecardresearch

Indian Railways: अगर नहीं है कन्फर्म टिकट तो होली पर ट्रेनों में नहीं कर पाएंगे सफर, स्टेशन पर एंट्री की नहीं होगी इजाजत

Holi Special Trains: होली को लेकर रेलवे ने 400 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बिना कन्फर्म टिकट वाले मुसाफिरों को प्लेटफॉर्म पर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. भीड़ के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन परिसर के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर बने पुल और पुल की सीढ़ियों पर बैठने पर रोक लगाई गई है, ताकि यात्रियों की आवाजाही पर असर ना पड़े.

Indian Railways Indian Railways

होली करीब है और महानगरों में काम करने वाले लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में जो लोग ट्रेन से सफर करने वाले हैं, उनके लिए रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. करीब 400 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. भीड़ को काबू करने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशन पर उन्हीं यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी, जिनके पास यात्रा का कन्फर्म टिकट होगा. इसके अलावा इन सभी स्टेशनों के बाहर रुकने के लिए वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं.

यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत-
अपनों के साथ होली मनाने की चाह लिए हर साल की तरह इस बार भी रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. अपने गांव, शहर और परिवार से दूर रह रहे लोग घर लौटने को बेताब हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिहाज से खास इंतजाम किए हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि हर कोई अपनों के साथ होली मनाने की अपनी चाह पूरी कर सके. उत्तर रेलवे ने होली पर 400 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. साथ ही दिल्ली और पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी.

बिना कन्फर्म टिकट के एंट्री पर रोक-
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत देश के बड़े स्टेशनों पर बिना टिकट के एंट्री पर रोक लगा दी है. अगर यात्री के पास कन्फर्म टिकट नहीं है तो उसे स्टेशन में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेलवे के मुताबिक देश भर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट के साथ ही एंट्री दी जाएगी. इन बड़े स्टेशनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कोलकाता का हावड़ा जंक्शन, चेन्नई सेंट्रल और बेंगलुरु रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

सम्बंधित ख़बरें

विशेष इंतजाम-
भीड़ के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन परिसर के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर बने पुल और पुल की सीढ़ियों पर बैठने पर रोक लगाई गई है, ताकि यात्रियों की आवाजाही पर असर ना पड़े. अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है तो उन्हें स्टेशन के बाहर ही इंतजार करने को कहा जाएगा. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार जैसे बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया यानी अस्थायी प्रत्यक्षालय की व्यवस्था की गई है. होल्डिंग एरिया में ऑटोमेटिक टिकटिंग मशीन, टिकट काउंटर, पूछ्ताछ केंद्र, पीने का पानी, खाने का सामान, मोबाइल टॉयलेट और मोबाइल फ़ोन चार्जिंग बोर्ड जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

यात्रियों से अनुरोध-
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन के समय के अनुसार ही प्लेटफार्म पर आएं. रेलवे की तरफ से होली के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, उनका पूरा शेड्यूल भी पहले से ही जारी कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी को लेकर कोई कन्फ्यूजन ना हो.