scorecardresearch

मधुबनी से प्रधानमंत्री ने दिखाई पिपरा-सहरसा नई रेल लाइन को हरी झंडी, इलाके में पहली बार गूंजी ट्रेन की सीटी, लोगो में खुशी का माहौल

मधुबनी जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिपरा-सहरसा नव निर्मित रेल लाइन का शुभारंभ किया. जैसे ही पिपरा स्टेशन से पहली ट्रेन की सीटी गूंजी, पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया.

First train in Piphra First train in Piphra
हाइलाइट्स
  • स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी

  • इलाके में पहली बार गूंजी ट्रेन की सीटी

मधुबनी जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिपरा-सहरसा नव निर्मित रेल लाइन का शुभारंभ किया. जैसे ही पिपरा स्टेशन से पहली ट्रेन की सीटी गूंजी, पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे और चेहरों पर मुस्कान थी.

स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी
रेल सेवा के शुरू होते ही ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए उत्साहित नजर आए. पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा और स्थानीय जनता ने इसे विकास की नई राह करार दिया. 

दशकों से उपेक्षित क्षेत्र को मिला तोहफा
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया हम पिपरा-सहरसा पहली ट्रेन में सफर कर कर रहे हैं. आज ललित बाबू का सपना साकार हो रहा है. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट आज वर्षों बाद हकीकत बना है. दशकों से उपेक्षित इस क्षेत्र को आज रेल सेवा का तोहफा मिला है. यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि विकास की एक नई दिशा की शुरुआत है.

सम्बंधित ख़बरें

लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी
वहीं, मो. इरफान ने बताया इस रेल सेवा के शुरू होने से अब पिपरा, सहरसा और आसपास के इलाकों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. व्यवसायियों से लेकर किसानों तक सबके सभी के लिए यह रेल सेवा एक नई रफ्तार लेकर आई है.

-रामचंद्र मेहता की रिपोर्ट