पीएम मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. इसमें 1740 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी पीएम के द्वारा किया गया. इसके अलावा बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल के झंझारपुर और लौकहा बाजार रेलखंड पर दो जोड़ी नई ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन संख्या 05201/02 झंझारपुर लौकहा बाजार पैसेंजर और ट्रेन सं. 05203/04 झंझारपुर-लौकहा बाजार पैसेंजर इस खंड पर चलेगी.
बिहारवासियों को मिलेगा फायदा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि इन रेल परियोजनाओं से बिहारवासियों को लाभ पहुंचेगा. इससे रेल यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी होने के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र को समर्पण होने वाले परियोजनाओं में कुमार बाग-चनपटिया साठी-रेल लाइन का दोहरीकरण, नव आमान परिवर्तित झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड, समस्तीपुर स्टेशन पर नवनिर्मित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्, नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन, हरिनगर- भैरोगंज रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है.
4 से 5 घंटे बचेंगे
नया बाईपास रेलवे हॉल्ट बनने से गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों को दरभंगा रेलवे स्टेशन से घूमकर जाने की समस्या खत्म हो जाएगी. इस रेल लाइन के बन जाने से मिथिला क्षेत्र और उत्तरी बिहार के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए रेल यातायात की सुविधा बढ़ेगी. इस रूट से जयनगर, निर्मली सरायगढ़ से दिल्ली मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों के 4 से 5 घंटे बचेंगे.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रेलवे ट्रैक का जायजा लिया
समस्तीपुर स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल परिचालन से संबंधित चीजों की बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने पैंट पॉइंट से लेकर ट्रेन परिचालन तक की गहन जांच की. चेयरमैन ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए हमने ग्राउंड पर आकर देखा है कि हम रेलवे बोर्ड के स्तर से क्या-क्या मदद कर सकते हैं. हम सेफ्टी इंस्पेक्शन के साथ ड्राइवर की काउंसिलिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने बताया कि छठ पूजा के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हम जैसे देखते हैं कि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है तो तुरंत स्पेशल ट्रेन चलाते हैं. छपरा स्टेशन पर तीन हजार रेल यात्री अचानक से आ गए थे, तो हमने तुरंत रैक की व्यवस्था की और गोरखपुर से लेकर अपने गंतव्य स्टेशनों तक ये सभी तीन हजार यात्री पहुंच गए.
रिपोर्ट- जहांगीर आलम