scorecardresearch

दक्षिण भारत की हसीन वादियों का उठा सकेंगे लुत्फ...IRCTC लेकर आया है बेहद किफायती पैकेज

अगर आप भी दक्षिण भारत का टूर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से बेहतरीन और किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. पर्यटकों को ये यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कराई जाएगी.

Bharat Gaurav Tourist Train Bharat Gaurav Tourist Train

अगर आप भी दक्षिण भारत का टूर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से बेहतरीन और किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. पर्यटकों को ये यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कराई जाएगी. इस यात्रा में रामेश्वरम- मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) - कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 12 रात और 13 दिनों की यह यात्रा 13 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक होगी.

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा. अलग-अलग श्रेणी में कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) उपलब्ध होंगी.

ट्रेन में उतरने/चढ़ने के लिए गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर और  बीना होंगे. इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा लोकल टूर शामिल है.

जानिए कितना होगा किराया
स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य रुपये 24,450/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 23,000/- है. जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था शामिल है.

सम्बंधित ख़बरें

3एसी क्लास में पैकेज का मूल्य रुपये 40,850/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 39,150/- है. जिसमें 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.

2 एसी क्लास में पैकेज का मूल्य रुपये- 54,200/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 52,150/- है. जिसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.

इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में  LTC एवं EMI  (रुपये-1185/- प्रति माह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध  सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी.

यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. इस टूर पैकेट का पैकेज कोड NZBG-40 है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. लखनऊ- 9506890926, 8708785824, 8445137807, 7988676189, 8287930913.