scorecardresearch

Thailand Visa Free Entry: भारतीयों को थाईलैंड में वीजा फ्री एंट्री की समय सीमा बढ़ी, 60 दिन तक रह सकते हैं पर्यटक

थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. थाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अक्टूबर 2024 तक भारतीय टूरिस्ट की संख्या लगभग 1.64 मिलियन हो चुकी थी. मलेशिया और चीन के बाद भारत थाईलैंड का तीसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट मार्केट बन गया है.

Thailand Visa Free entry (Representative Image) Thailand Visa Free entry (Representative Image)
हाइलाइट्स
  • मिलेगी वीजा-फ्री एंट्री 

  • थाईलैंड भारतीय मार्केट को टारगेट कर रहा है

थाईलैंड में घूमने फिरने का पीक सीजन चल रहा है, ऐसे में भारतीय यात्रियों के लिए एक बेहतरीन खबर आई है. समुद्र तटों, नाइटलाइफ और अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री एंट्री पॉलिसी को बढ़ा दिया है. भारतीय टूरिस्ट अब कभी भी बिना किसी रोक-टोक के थाईलैंड के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं. 

मिलेगी वीजा-फ्री एंट्री 
नवंबर 2023 में, थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की शुरुआत की थी. इसमें भारतीय पर्यटक बिना वीजा के 60 दिनों तक थाईलैंड में रह सकते हैं. यह पॉलिसी पहले 11 नवंबर 2024 को खत्म होने वाली थी. हालांकि, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, थाई अधिकारियों ने इसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया है, जिससे भारतीय टूरिस्ट अब हर बार बिना वीजा के दो महीने तक थाईलैंड में रह सकते हैं.

इसके अलावा, अगर पर्यटक 60 दिनों से ज्यादा समय तक रहना चाहते हैं, तो वे लोकल इमिग्रेशन ऑफिस में 30 दिनों के लिए इसे बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिससे वे एक ही ट्रिप में थाईलैंड में 90 दिन बिता सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

थाईलैंड भारतीय मार्केट को क्यों टारगेट कर रहा है
भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री एंट्री को बढ़ाना थाईलैंड की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत से ज्यादा टूरिस्ट को अपने देश में बुलाना है. भारत और थाईलैंड के बीच यात्रा की आसान सुविधा, किफायती ट्रिप, स्वादिष्ट थाई फूड, समृद्ध संस्कृति, खूबसूरत बीच और बेहतरीन रिसॉर्ट्स ने थाईलैंड को भारतीयों के लिए एक लोकप्रिय ऑप्शन बना दिया है.

भारतीय टूरिस्ट में रिकॉर्ड वृद्धि
थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. 2023 में, थाईलैंड ने 1.6 मिलियन से ज्यादा भारतीय यात्रियों का स्वागत किया, जिससे भारत देश के टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए चौथा सबसे बड़ा सोर्स बन गया. थाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अक्टूबर 2024 तक भारतीय टूरिस्ट की संख्या लगभग 1.64 मिलियन हो चुकी थी. मलेशिया और चीन के बाद भारत थाईलैंड का तीसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट मार्केट बन गया है. थाईलैंड को उम्मीद है कि 2024 के आखिर तक यह संख्या रिकॉर्ड 2 मिलियन तक पहुंच जाएगी. 

दरअसल, भारतीयों के लिए थाईलैंड जाना बहुत आसान है, साथ ही  भारत के प्रमुख शहरों से थाईलैंड के अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट भी बहुत बजट वाली हैं. लोग आसानी से किफायती तरीके से वहां घूम पाते हैं और छुट्टियों का मजा ले पाते हैं.