scorecardresearch

UAE New Visa Rules for Indians: दुबई घूमना मुश्किल, भारतीयों के टूरिस्ट वीज़ा हो रहे रिजेक्ट, जानिए क्या हैं UAE के नए नियम

UAE New Visa Rules for Indians: यूएई बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट (Indian Tourist Visa) के वीजा रिजेक्ट कर रहा है. इससे यात्रियों का काफी नुकसान हो रहा है. इसके पीछे यूएई के नए नियम हैं.

UAE New Visa Rules For India (Photo Credit: Pixels/Pixabay) UAE New Visa Rules For India (Photo Credit: Pixels/Pixabay)

UAE New Visa Rules for Indians: भारत से बड़ी संख्या में टूरिस्ट दुबई घूमने के लिए जाते हैं. अब भारतीयों के लिए यूएई और दुबई (Dubai Travel) में घूमना मुश्किल हो गया है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, दुबई जाने वाले वाले पर्यटकों के वीजा को रिजेक्ट कर दिया गया है.

साल 2023 में 60 लाख से अधिक भारतीय टूरिस्ट दुबई गए थे. उस दौरान 99 फीसदी भारतीयों को वीजा मिल जाता था. सिर्फ 1-2% भारतीयों का वीजा रिजेक्ट होता था. हाल ही में वीजा रिजेक्ट होने की दर बढ़कर 5-6% हो गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, 100 वीजा आवेदकों में से हर रोज 5-6 वीजा रिजेक्ट हो रहे हैं. इससे सैलानियों को पैसों का काफी नुकसान हो रहा है. वीजा रिजेक्ट होने की बड़ी वजह यूएई के नए रूल (UAE New Visa Rule) हैं. आइए यूएई के नए वीजा नियमों के बारे में जान लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

UAE के नए नियम
संयुक्त अरब अमीरात ने टूरिस्ट वीजा एप्लीकेशन के नियम काफी कड़े कर दिए हैं. इस वीजा से भारतीयों के वीजा रिजेक्ट होने के मामले सामने आ रहे हैं. यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग का प्रूफ तो देना ही होग

 इसके अलावा नए नियम के मुताबिक, अब यात्रियों को रिटर्न फ्लाइट की कॉपी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. पहले एयरपोर्ट पर ही अधिकारी इस डाक्यूमेंट को चेक करते थे. इसके अलावा फ्लाइट

होटल बुकिंग
अब यात्रियों को पहले ही होटल बुकिंग का प्रूफ दिखाना होगा. अगर यात्री दुबई में अपने किसी फैमिली के साथ रहने वाला है तो उसको लेकर भी नियम है. ऐसे यात्रियों को दुबई के फैमिली वालों का लोकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा. ये सब होगा तब ही वीजा दिया जाएगा.

कितने होने चाहिए पैसे?
इन नियमों के अलावा यात्री के पास अकाउंट में पैसों की भी लिमिट होनी चाहिए. यात्रियों को बैंक स्टेटमेंट दिखाना होगा. अगर यात्रा स्पॉन्सर की गई है तो स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा.

अगर दो महीने के लिए दुबई का वीजा ले रहे हो तो अकाउंट में कम से कम 1.14 लाख रुपए होने चाहिए. इसके अलावा 7 दिन का टूरिस्ट वीजा ले रहे तो इसकी फीस लगभग 6 हजार रुपए होगी.

कैसे करें आवेदन?
दुबई के वीजा ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफिशियल फर्म से मिल जाएगा. ऑनलाइन वीजा आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीस जमा करनी होगी. इसके बाद वेबसाइट पर मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. 

इस प्रोसेस के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाता है. अगर डाक्यूमेंट्स सही हुए तो वीजा मिल जाता है. अगर रूल के मुताबिक, डाक्यूमेंट्स नहीं हुए तो वीजा रिजेक्ट हो जाता है.