
मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) भारत के 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को डेवलेप करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में घोषणा की. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट (Budget 2025) पेश किया. बजट में टूरिज्म सेक्टर के लिए गुड न्यूज है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा- हम राज्यों के साथ 50 टूरिस्ट साइट्स को डेवलेप करेंगे. हम इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा फाइनेंस मिनिस्टर ने होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन (Mudra Loan) का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल टूरिज्म और उड़ान योजना का ऐलान किया है. इससे टूरिज्म सेक्टर को काफी बूस्ट मिलेगा. इस बजट से टूरिज्म सेक्टर के लिए क्या खास होगा? आइए इस बारे में जानते हैं.
50 टूरिस्ट साइट
पिछले कुछ सालों से भारत में टूरिज्म काफी बढ़ा है. इसको देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टूरिज्म के लिए कई ऐलान किए हैं. केन्द्र सरकार अलग-अलग राज्यों के साथ मिलकर 50 टूरिज्म साइट को विकसित करेगी. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि मोदी सरकार भगवान बुद्ध से जुड़ी जगहों पर खास ध्यान देने वाली है.
होमस्टे को बढ़ावा
बजट 2025 में सरकार ने होमस्टे को बढ़ावा देने का ऐलान किया है. होमस्टे का बिजनेस को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने मुद्रा लोन का ऐलान किया है. इस योजना के तहत सरकार होमस्टे के लिए लोन देगी. इससे लोगों के लिए आय का जरिया बनेगा. साथ ही होमस्टे में टूरिस्ट को घर जैसी सुविधा मिलेगी. लोकल संस्कृति और जायके का भी अनुभव कर पाएंगे.
फ्लाइट होगी सस्ती
सरकार ने 2017 में उड़ान योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत छोटे-छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत 88 एयरपोर्ट और 619 रूट्स चल रहे हैं. इस योजना की सफलता के बाद वित्त मंत्री ने बजट स्पीच में इसका जिक्र किया है.
उड़ान योजना के तहत अब 120 नए शहरों को जोड़ा जाएगा. छोटे-छोटे कस्बों को टूरिज्म सेक्टर से जोड़ा जाएगा. एयर कनेक्टिविटी के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस स्कीम के तहत फ्लाइट भी सस्ती होगी. इससे कम समय और कम खर्चे में लंबी दूरी की यात्रा को कर पाएंगे. इसके अलावा मोदी सरकार मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी.