
अगर कोई इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाहता है तो उसके दिमाग में लंबी छुट्टी लेना, सूटकेस पैक करना और किसी अच्छी जगह की तलाश करना आता होगा. लेकिन यूरोप में एक ऐसा चलन फेमस हो रहा है, जिसमें लोग सिर्फ एक दिन के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं और रात को घर वापस आ जा रहे हैं. इस ट्रिप को एक्सट्रीम डे ट्रिप कहा जा रहा है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
क्या है एक्सट्रीम डे ट्रिप-
एक्सट्रीम डे ट्रिप उसे कहा जाता है, जिसमें कोई मुसाफिर एक दिन के लिए कहीं दूर जाता है. इस ट्रिप में आमतौर पर लोग सुबह फ्लाइट पकड़ते हैं और दूसरे शहर या देश जाते हैं. वहां पूरा दिन बिताते हैं. इसके बाद देर रात को फ्लाइट से घर वापस लौट आते हैं. एक्सट्रीम डे ट्रिप यूरोप में खूब पॉपुलर हो रहा है.
इस ट्रिप में ज्यादा प्लान बनाने की भी जरूरत नहीं है और इसमें ज्यादा छुट्टी भी लेने की जरूरत नहीं है. इसे सिर्फ वीकेंड पर पूरा किया जा सकता है.
क्या है इसका फायदा-
एक्सट्रीम डे ट्रिप के कई फायदे हैं. इसमें ज्यादा रोमांच है. अचानक उठकर किसी दूसरी जगह जाने का प्लान बनाना कितना रोमांच होता है? इसमें घूमने के लिए ज्यादा छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं है. एक दिन की छुट्टी या वीकेंड पर इसे प्लान कर सकते हैं. इसमें होटल में रुकने का पैसा और वक्त दोनों बचता है. इसमें अकेले सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.
कैसे बनाएं एक्सट्रीम डे ट्रिप का प्लान?
लंबी छुट्टी पर जाने के लिए महीनों पहले प्लान बनाना पड़ता है. छुट्टी से लेकर फैमिली को तैयार करना पड़ता है. लेकिन एक्सट्रीम डे ट्रिप के लिए कुछ ज्यादा प्लान बनाने की जरूरत नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि इस ट्रिप को कैसे प्लान करें.
ये भी पढ़ें: