scorecardresearch

Snowfall: हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में रोजाना हो रही बर्फबारी, कई फीट तक जमी बर्फ

मार्च का पहला हफ्ता बीतने को है और अब तक बर्फबारी और ठंडी हवाएं चल रही हैं. जबकि हर साल मार्च आते-आते ठंड के तेवर ढीले पड़ने लग जाते हैं. मगर इस बार तस्वीर अलग सी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम सुहाना बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में रोजाना बर्फ गिर रही है. हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर. ये वो तीन जगह है, जहां से रोजाना बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं. लाहौल स्पीति तो हिमयुग की याद दिला रहा है. वहीं औली में रोमांचक खेलों के शौकीन जुटने लगे हैं. नैनीताल को इस सीजन में अच्छी बर्फबारी की इंतजार था, जो अब खत्म हो गया. कुदरत ने सर्दियों के बीतते सीजन के साथ सरोवर नगरी का श्वते श्रृंगार कर दिया.

Himachal, Uttarakhand and Kashmir. These are those three places from where beautiful pictures of snowfall are emerging every day. Lahaul Spiti is reminiscent of the ice age. At the same time, lovers of exciting sports have started gathering in Auli.