scorecardresearch

Karnataka Government का बड़ा फैसला, ऐप बेस्ड Cab कंपनियों का एक समान होगा किराया, देखिए रिपोर्ट

कर्नाटक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ओला और उबर जैसी ऐप बेस्ड सभी कैब कंपनियों के लिए एक समान किराये फिक्स कर दिए हैं. कर्नाटक सरकार का ये फैसला राज्य के सभी शहरों में मिलने वाली कैब सर्विस पर लागू होगा. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैब को गाड़ी की कीमत के हिसाब से तीन कैटेगरी में बांटा गया है. 10 लाख रुपए से कम कीमत वाली कैब का न्यूनतम किराया चार किलोमीटर दूरी के लिए 100 रुपए तय किया गया है, इसके बाद हर एक किलोमीटर के लिए 24 रुपए लगेंगे.

Karnataka Transport Department has fixed uniform fares for all app-based cab companies like Ola and Uber. This decision of the Karnataka government will be applicable to the cab services available in all the cities of the state. According to the government notification, cabs have been divided into three categories according to the price of the vehicle.