नैनीताल में अप्रैल के शुरुआती दिनों से ही बड़ी संख्या में सैलानी पहुँच रहे हैं। सरोवर नगरी के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल का सुहावना मौसम और साफ सुथरी झीलें पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानी इलाकों से लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। प्रशासन ने गाड़ियों की पार्किंग का शुल्क बढ़ाकर ₹500 कर दिया है।