scorecardresearch

Inspiring Story: सब कुछ बेचकर समन्दर में 42 फीट के आशियाने में शिफ्ट हो गया ये कपल, अब नाव से घूम रहे पूरी दुनिया, इन कहानी सुनकर दंग रह जाओगे

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर कैप्टन गौरव गौतम अपनी पत्नी के साथ समुद्र में शिफ्ट हो गए हैं. घर, गाड़ी और सारा सामान बेचकर गौरव गौतम अपनी पत्नी वैदेही के साथ 42 फुट की सेलबोट में रहकर दुनिया घूम रहे हैं. उनकी बोट का नाम रीवा है जो सोलर पैनल और विंड जेनरेटर से चलती है. वे अब तक मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और अंडमान निकोबार द्वीप समूह घूम चुके हैं. कैप्टन गौरव गौतम हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. पहाड़ से होने के बावजूद उनको समन्दर से प्यार हैं. दो साल से गौरव गौतम अपनी फैमिली के साथ इस छोटी-सी बोट पर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ मुश्किलें आईं लेकिन अब वे शारीरिक और मानसिक रूप से ज्यादा खुश हैं. उन्होंने समुद्र में खाने-पीने, नेविगेशन और वीज़ा जैसी चुनौतियों के बारे में बताया. कैप्टन गौरव गौतम ने कहा कि इस यात्रा में उन्हें कई अजनबियों से मदद मिली जिससे उनका इंसानियत पर विश्वास बढ़ा है. कैप्टन गौरव बताते हैं कि उनको पूरी दुनिया घूमनी है लेकिन धीरे-धीरे, कोई जल्दी नहीं हैं. कैप्टन गौरव गौतम को समन्दर और घुमक्कड़ी से बहुत ज्यादा लगाव है.