भोजपुरी सिनेमा के 5 सबसे अमीर एक्टर, कमाई जान हो जाएंगे हैरान

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.


न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में भोजपुरी सिनेमा और इसके स्टार ने अपनी अलग पहचान बनाई है. 

भोजपुरी इंडस्ट्री का बोलबाला किस कदर बढ़ा है इसका सहज अंदाजा भोजपुरी गानों पर मिल रहे करोड़ों व्यूज से लगाया जा सकता है.

यह गए दिनों की बात हो गई जब भोजपुरी सिनेमा में काम करने वाले एक्टर्स के पास खाने के पैसे तक नहीं थे. अब वो एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. और करोड़ों की कमाई करते हैं.

ऐसे में आज आपको बताएंगे भोजपुरी के उन 5 सितारों के बारे में जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. 

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे दिनेश लाल यादव का भोजपूरी सिनेमा में बड़ा नाम है. वह अभिनेता तो हैं ही साथ ही सक्रिय राजनेता भी हैं. वह एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 6 से 10 करोड़ रुपए के बीच है.

नंबर-5
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ

बिहार के सिवान से ताल्लुक रखने वाले खेसारी लाल यादव को “ट्रेंडिंग स्टार” के रूप में भी जाना जाता है. खेसारी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है बल्कि उनके गाए हुए गाने आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं. खेसारी 12 से 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.   

नंबर-4
खेसारी लाल यादव

रवि किशन न सिर्फ भोजपुरी बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रवि किशन अभिनेता तो हैं ही साथ ही राजनेता भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीबन 16.72 करोड़ रुपये की है.

नंबर-3
रवि किशन

भारतीय अभिनेता, राजनेता मनोज तिवारी मल्टीटैलेंटेड हैं. बिहार से आने वाले मनोज के पास कभी साइकिल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे. लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने खुद को साबित किया. उनकी कुल संपत्ति ₹24 करोड़ रुपये है. 

नंबर-2
मनोज तिवारी 

भोजपुरी फिल्मों की दुनिया का बड़ा सितारा पवन सिंह का नाम इस लिस्ट में नंबर एक पर है. वो न सिर्फ वो बेहतरीन एक्टिंग करते हैं बल्कि गायकी में भी टॉप पर हैं. उनका गाया हुआ गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' पूरी दुनिया में मशहूर है. पवन सिंह 35 से 40 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर्स की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. 

नंबर- 1
पवन सिंह