बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध और लोकप्रियता से भरी है.
यह एक ऐसा इंडस्ट्री है जहां शोहरत और पैसा दोनों है. इसलिए देश के लाखों युवा यहां अपना करियर बनाना चाहते हैं. कोशिश भी करते हैं लेकिन बहुत कम को इस चकाचौंध भरी दुनिया में सफलता मिल पाती है.
और जिसको सफलता मिलती है वो बेशुमार पैसा और नाम कमाता है. ऐसे में हम आज जानेंगे कि बॉलीवुड के 7 सबसे अमीर एक्टर कौन हैं.
इस लिस्ट में 7वें नंबर पर शाहिद कपूर हैं. शाहिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. शाहिद की कुल संपत्ति लगभग 570 करोड़ रुपये की है.
नंबर-7
शाहिद कपूर
साउथ के सुपरस्टार कमल हसन ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की है लेकिन कमाई के मामले में बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से आगे हैं. 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके कमल हसन की कमाई करीब 815 करोड़ रुपये की है.
नंबर-6
कमल हसन
बॉलीवुड केमिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है. आमिर के पास 205 मिलियन डॉलर यानी 1671 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है.
नंबर-5
आमिर खान
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार कमाई के मामले में भी असली खिलाड़ी हैं. एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा या फिर हो देशभक्ति फिल्में अक्षय ने सभी तरह के जॉनर में खुद को साबित किया है. अक्षय करीब 2037 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
नंबर-4
अक्षय कुमार
सलमान खान का जलवा किसी से छिपा नहीं है. वो बड़े पर्दे के अलावा टीवी शो में भी नजर आते रहे हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती है. कमाई के मामले में दंबग खान तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई 2119 करोड़ रुपये की है.
नंबर-3
सलमान खान
अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में जो मुकाम अमिताभ बच्चन ने हासिल किया शायद ही कोई उनकी बराबरी कर पाए. 80 साल की उम्र में भी वह अपने काम को गंभीरता से लेते हैं और फिल्मों की शुटिंग में व्यस्त रहते हैं. उनकी कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3260 करोड़ रुपये की है.
नंबर-2
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम आता है. हाल ही में उनकी नई फिल्म पठान ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. शाहरुख न सिर्फ कमाई बल्कि लोकप्रियता के मामलों में भी हॉलीवुड के कई अभिनेताओं को टक्कर देते हैं. वो 6113 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में शीर्ष पर हैं
नंबर- 1
शाहरुख खान