984431 2024 07 09 011638

ब्रेस्ट कैंसर पर जीत हासिल कर चुकी हैं ये 8 एक्ट्रेस

gnttv com logo

(Photo Credit: Instagram)

heena khan

हिना खान के अलावा और भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का सामना किया है और इस पर जीत भी हासिल कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन हैं ये Powerful Women.

(Photo Credit: Instagram)

641254 2024 07 09 011752

महिमा चौधरी साल 2021 में ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं थी. हालांकि इलाज के बाद उन्होंने इस बीमारी पर जीत हासिल कर ली थी.

(Photo Credit: Instagram)

tahira

ताहिरा कश्यप,एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ हैं. ताहिरा को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था.

(Photo Credit: Instagram)

barbara

काइट फिल्म में अभिनेता रितिक रोशन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस बारबरा मोरी भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हुई थीं.

(Photo Credit: Instagram)

mumtaz

अभिनेत्री मुमताज भी ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं. साल 2002 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था. हालांकि अब वह बिलकुल ठीक हैं.

(Photo Credit: Instagram)

chavi

छवी मित्तल को साल 2022 में पता चला था की उनको ब्रेस्ट कैंसर है. उन्हें पहले ही स्टेज में ही इस बीमारी का पता चल गया था.

(Photo Credit: Instagram)

hamsa

साउथ फिल्मों की हीरोइन रह चुकीं हमसा नंदनी भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. वह 3 स्टेज के कैंसर से पीड़ित थीं.

(Photo Credit: Instagram)

image

टीवी सीरियल एक्ट्रेस शगुफ्ता अली भी ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं. वह 3 स्टेज के कैंसर से जूझ चुकी हैं.

christina

एक्ट्रेस क्रिस्टीना एप्पल भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ कर जीत हासिल कर चुकी हैं.

(Photo Credit: Instagram)