Anu Aggarwal अब कहां हैं?
अनु अग्रवाल आशिकी फिल्म से फेमस हुई थीं.
अनु का जन्म 11 जनवरी, 1969 को नई दिल्ली में हुआ था.
अनु को 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने रातोंरात स्टार बना दिया था.
अनु अब गरीब बच्चों को फ्री में योगा सिखाती हैं.
अनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है.
अनु ने महज 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
अनु का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है.
अनु कुछ दिन एमटीवी वीजे भी रही हैं.
अनु हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 13 में आई थीं.
Next: आंखों के नीचे ऐसे हटाएं डार्क सर्कल्स
Thanks for Reading
और देखें