बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट का एक्टिंग करियर
By: Shashi Kant
मुंबई में 24 फरवरी 1972 को महशूर डायरेक्टर महेश भट्ट के घर एक लड़की का जन्म हुआ. जिसका नाम पूजा भट्ट रखा गया.
17 साल की उम्र में पूजा भट्ट ने एक्टिंग की शुरुआत की. महेश भट्ट की फिल्म डैडी से अभिनय शुरू किया.
पूजा भट्ट को पहली फिल्म के लिए फिल्मफेयर न्यू फेम ऑफ ईयर का अवॉर्ड मिला था.
पूजा भट्ट ने सड़क, तमन्ना, दिल है कि मानता नहीं और जख्म जैसी फिल्मों में एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी.
पूजा भट्ट को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है.
जब पूजा भट्ट 10 साल की थीं तो महेश भट्ट उनकी मां किरण भट्ट से अलग हो गए. किरण का असली नाम लॉरेन ब्राइट था.
पूजा भट्ट रणवीर शौरी के साथ कई सालों तक लिव-इन रिलेशन में रहीं. दोनों ने सगाई भी की. लेकिन फिर अलग हो गए.
साल 2003 में पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से शादी की. लेकिन 11 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.
49 साल की उम्र में पूजा ने वेब सीरीज बॉम्बे बेगम से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी.
पूजा भट्ट का विवादों से भी गहरा नाता रहा. पिता महेश भट्ट के साथ लिप लॉक वाले फोटोशूट को लेकर खूब विवाद हुआ.
पूजा भट्ट ने शरीर पर पेंट लगवाकर न्यूड फोटोशूट कराया था. जिसको लेकर खूब बवाल हुआ था.
पूजा भट्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं.