कॉमेडी नहीं डांस ने बनाई थी अरशद वारसी की दुनिया

Photo Courtesy: Instagram

एक्टर अरशद वारसी को आज हर कोई जानता है. फिल्म मुन्नाभाई में सर्किट का निभाया गया उनका किरादार आज भी लोगों के जेहन में याद है.

Photo Courtesy: Instagram

19 अप्रैल 1968 को जन्में अरशद कभी दो वक्त का गुजारा करने के लिए घर-घर जाकर लिपस्टिक और पाउडर बेचा करते थे. 

Photo Courtesy: Instagram

अरशद ने 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था. उनके पिता को कैंसर था. पिता के मौत के दो साल बाद उनकी मां का भी निधन हो गया था.

Photo Courtesy: Instagram

माता-पिता के निधन के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया. इसके कारण अरशद को 10वीं की पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

Photo Courtesy: Instagram

गुजारा करने के लिए अरशद ने सेल्समैन का काम किया. घर-घर जाकर लिपस्टिक, पाउडर और नेल पॉलिश तक बेची. कुछ वक्त बाद उन्हें एक फोटो लैब में काम मिल गया था. 

Photo Courtesy: Instagram

इसके बाद उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था. डांस ग्रुप जॉइन करने के बाद अरशद ने ठिकाना और काश फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया.

Photo Courtesy: Instagram

अरशद वारसी श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के भी कोरियोग्राफर थे. डांस में अरशद को काफी काफी दिलचस्पी थी.

Photo Courtesy: Instagram

उन्होंने साल 1991 में लंदन में हुई डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का डांस स्टूडियो खोला था. 

Photo Courtesy: Instagram

डांस कोरियोग्राफ कर रहे अरशद पर एक्ट्रेस जया बच्चन की नजर पड़ी. अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल की फिल्म तेरे मेरे सपने के लिए टीम को फ्रेश चेहरे की तलाश थी.

Photo Courtesy: Instagram

जया ने अरशद को कास्ट कर लिया. इस फिल्म का गाना आंख मारे जबरदस्त हिट हुआ लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.

Photo Courtesy: Instagram

पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अरशद को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा.

Photo Courtesy: Instagram

इसके बाद अरशद बेताबी, हीरो हिंदुस्तानी, होगी प्यार की जीत, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में नजर आए.

Photo Courtesy: Instagram

अरशद वारसी ने 'मुन्ना भाई' सीरीज में सर्किट का रोल प्ले किया था. फिल्म इतनी हिट रही थी कि फिल्म के मुन्ना और सर्किट के कैरेक्टर को बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा था.