बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर को अपनी फिल्म देखने बिल्कुल पसंद नहीं है.
एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि उनके करियर में ऐसी कई फिल्में हैं, जिसे देखकर वह अपना समय खराब नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए नहीं बनी थी.
बमन ईरानी ने अपनी फिल्म ना देखने को लेकर कहा था, 'मैं खुद को लेकर काफी क्रिटिकल हूं. मैं खुद को स्क्रीन पर नहीं देख सकता. मैं अगर अपने आप को पर्दे पर देखूंगा तो खुद में ही कई सारी कमियां निकाल दूंगा.'
जिमी कहते हैं,''मेरी फिल्म चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो, लेकिन मैं अपनी ही फिल्में कभी नहीं देखता हूं.''
शाहरुख फिल्मों को अपने बच्चे जैसा समझते हैं. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी पूरी फिल्म एक साथ नहीं देखते हैं, बल्कि उसे छोटे-छोटे पार्ट्स में देखते हैं.
करीना कपूर ने एक बार कहा था, 'मैं अपनी फिल्में नहीं देखती हूं. मुझे इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी फिल्म चलेगी या नहीं. चल गई तो ठीक और नही चली तो भी ठीक.'
सैफ अली खान भी अपनी फिल्में नहीं देखते हैं. उनका कहना है, ''मैं कुछ को छोड़कर अपनी फिल्मों को नहीं देखता। मैंने कभी हिंदी फिल्में नहीं देखीं। मेरे लिए ये काम जैसा है.''
इमरान खान भी अपनी फिल्में नहीं देखते हैं.
एक बार उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना रिलीज होने के एक साल बाद देखी थी. मैं अपनी फिल्में देखकर सोचता हूं कि ये सीन और भी अच्छे से किया जा सकता था. इसलिए मैं अपनी फिल्में देखने से बचता हूं.'