एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था.
रकुल प्रीत सिंह ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है.
रकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की.
रकुल का हमेशा से ही एक्टिंग की तरफ रुझान था. वो कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग किया करती थीं.
एक्टिंग मॉडलिंग के अलावा उनकी रुचि खेल में भी रही है. रकुल कॉलेज के समय में नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर भी रह चुकी हैं.
साल 2009 में रकुल ने कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
इसके बाद साल 2011 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें वह पांचवें स्थान पर रहीं.
फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद रकुल प्रीत के लिए हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए.