image

इस फिल्म से पॉपुलर हुई थीं एक्ट्रेस श्रिया सरन

gnttv com logo
image

टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार में हुआ था.

gnttv com logo

-------------------------------------

image

श्रिया एक खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.  

gnttv com logo

-------------------------------------

image

उन्हें बचपन से ही डांसिग का शौक था. शौक के चलते उन्होंने क्लासिक और वेस्टर्न डांस भी सीखा.

-------------------------------------

image

श्रिया सरन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में रिलीज हुई तेलुगु ड्रामा फिल्म 'इष्टम' से की थी.

-------------------------------------

image

वहीं साल 2003 में उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

-------------------------------------

image

एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में असली पहचान अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ से मिली. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

-------------------------------------

image

श्रिया सरन को आखिरी बार फिल्म ‘दृश्यम 2' और तेलुगु फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में देखा गया था.

-------------------------------------

image

श्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है.

-------------------------------------

image

श्रिया सरन आए दिन अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चर्चाओं में रहती हैं.  

-------------------------------------