कभी कॉल सेंटर में काम करती थीं एक्ट्रेस जरीन खान

जरीन खान एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने वर्ष 2010 की बॉलीवुड फिल्म “वीर” में अभिनेता सलमान खान के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

जरीन खान का जन्म और पालन-पोषण अफगानिस्तान के एक पैतृक जड़ों रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ड्यूरुएलो कॉन्वेंट हाई स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढाई करने के लिए मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस में दाखिला लिया.

जरीन खान अपने स्कूल के दिनों में मोटापे से ग्रस्त थी और उनका वजन लगभग 100 किलो था. हालांकि उन्होंने कभी भी अभिनेत्री बनने के बारे में सोचा भी नहीं था.

वह शुरू में डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई.

ज़रीन खान ने अपने पिता के चले जाने के बाद अपनी मां और बहन का पालन-पोषण करने के लिए उन्होंने 12वीं कक्षा के ठीक बाद पढाई छोड़कर एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया था.

वर्ष 2012 में जरीन खान ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक (IIJW) ज्वैलरी ब्रांड YS18 के शो स्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया था.

वर्ष 2013 में खान ने तमिल फिल्म “वेत्रिमारन की नान राजवागा पोगिरेन” से अपना तमिल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने नकुल जयदेव के साथ “मालगोव” गीत में एक आइटम नंबर किया.

जरीन खान को सलमान खान ने सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ (2008) के सेट पर देखा था. जिसके बाद सलमान खान ने वर्ष 2014 की बॉलीवुड फिल्म ‘वीर’ में राजकुमारी यशोधरा की भूमिका के लिए उन्हें कास्ट किया.

जरीन खान मुख्य रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में काम के लिए जानी जाती हैं लेकिन उन्हें कई तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी देखा जा चूका है.