इन एक्ट्रेस ने फिल्मों में करियर के लिए छोड़ दी पढ़ाई

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से हाईस्कूल करने के बाद 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के लिए पढ़ाई छोड़ दी. 

करीना कपूर मुंबई स्थित जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वेल्हम गर्ल्स स्कूल गईं लेकिन फिल्म रिफ्यूजी के लिए पढ़ाई छोड़ दी. 

दीपिका पादुकोण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन फिल्म ओम शांति ओम के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दी.   

एक्ट्रेस कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गईं. उन्होंने अपनी पढ़ाई घर पर ही करनी पड़ी. 14 साल की उम्र में ही वह मॉडलिंग के क्षेत्र में उतर गईं थी.

 प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई पूरी नहीं की. वह मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्म के क्षेत्र में आ गईं. 

कंगना रनौत ने स्कूली शिक्षा डीएवी, चंडीगढ़ से पूरी की. वह डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला लिया था लेकिन फिल्‍मों में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.

काजोल केवल हाईस्कूल पास हैं. उन्होंने इसके बाद फिल्मों में आने का मन बना लिया और पढ़ाई आगे नहीं की.