अगर आप भी सस्पेंस से भरपूर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए काफी कुछ है.
अगर आप भी सस्पेंस से भरपूर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए काफी कुछ है.
इन्हें देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा और आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 सीरीज.
1. एडोलसेंस. चार एपिसोड की ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. शो की कहानी 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की है जिसे हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया गया है.
2.अनबिलीवेबल. सीरियल रेपिस्ट पर आधारित ये कहानी आखिर में आपको हिलाकर रख देगी.
3. द चेस्टनट मैन. एक मर्डर लोकेशन पर अखरोट से बनी एक डॉल मिलती है. इस सुराग से दो जासूस हत्यारे की तलाश करते हैं.
4. द वीकेंड अवे. एक गर्ल्स ट्रिप के दौरान दो लड़कियों में से एक गायब हो जाती है, इसके बाद जो कुछ होता है वो आपको हिलाकर रख देगा.
5. द गुड नर्स. ये एक ऐसी नर्स की कहानी है जिसे अचानक पता तलता है कि उसका कुलीग 16 साल में दर्जनों लोगों को मार चुका है.