((Photo Credit: India Today/Getty Images)
अक्षय कुमार दो दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अपने 30 साल लंबे करियर में अक्षय कुमार लगभग 150 फिल्में कर चुके हैं.
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1957 को हुआ था. अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.
अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो रात में 9 बजे सोने चले जाते हैं और सुबह 5 बजे उठ जाते हैं.
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं अक्षय को खिलाड़ी कुमार क्यों कहा जाता है.
1. अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में खिलाड़ी टाइटल की कई मूवी की हैं. साल 1999 में आई इंटरनेशल खिलाड़ी में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आए थे.
2. मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी मूवी में अक्षय कुमार ने एक दूल्हे का रोल किया था. अक्षय की ये कॉमेडी मूवी लोगों को काफी पसंद आई थी.
3. खिलाड़ी 420 अक्षय कुमार की एक और खिलाड़ी टाइटल की मूवी है. इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ महिमा चौधरी भी थीं. साल 2000 में खिलाड़ी 420 रिलीज हुई थी.
4. सबसे बड़ा खिलाड़ी अक्षय कुमार की हिट मूवी में से एक है. ये मूवी साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में ममता कुलकर्णी भी थीं.
5. खिलाड़ी टाइटल की मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी अक्षय कुमार की सबसे बढ़िया फिल्मों में शुमार है. इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा सैफ अली खान और शिल्पा शेट्टी भी नजर आईं थी.
6. खिलाड़ी टाइटल की अक्षय कुमार की आखिरी मूवी खिलाड़ी 720 है. इस मूवी के गाने काफी हिट हुए थे. खिलाड़ी 720 में हिमेश रेशमिया ने भी एक्टिंग की थी.
इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने इतनी अच्छी एक्टिंग की. इसी वजह से लोग अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहते हैं.