snapinsta 1ITG 1734096229083

अल्लू अर्जुन की फैमिली में स्टार्स की भरमार

gnttv com logo

(Photo Credit: instagram.com/alluarjunonline)

snapinstaITG 1734096233155

साउथ फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.

8ITG 1734096227722

पुष्पा फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन के फैन्स उनके और उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं. हम आपको उनके परिवार के लोगों के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मी दुनिया से भी जुड़े हुए हैं.

5ITG 1734096222003

अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया तेलुगु के बेहद फेमस एक्टर थे. उन्होंने 1000 से अधिक टॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें 1990 में पद्म श्री से नवाजा गया था.

1ITG 1734096217909

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. अल्लू अरविंद एक सम्मानित फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं.

अल्लू अर्जुन के फूफा सुपरस्टार चिरंजीवी हैं. चिरंजीवी की भी फैन फॉलोइंग बहुत है. उन्होंने 150 से ज्यादा तेलुगु फिल्में की हैं. 2006 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पूरे भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें उनकी फिल्म आरआरआर के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. राम चरण चिरंजीवी के बेटे हैं.

पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई हैं और वह खुद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्में की है. वह वर्तमान में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं.

अल्लू अर्जुन के फूफा चिरंजीवी के एक और भाई नागेंद्र बाबू हैं. नागेंद्र भी एक एक्टर और प्रोड्यूस हैं. नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर हैं.

निहारिका कोनिडेला नागेंद्र बाबू की बेटी और वरुण तेजा की बहन हैं. फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम करती हैं. उन्होंने साल 2016 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

अल्लू अर्जुन के फूफा चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा हैं. उनका बेटा साईं धर्म तेजा भी एके एक्टर हैं.