Don 1

बिग बी से लेकर रनवीर सिंह तक: मिलिए बॉलीवुड के Dons से

gnttv com logo
Don 1978 poster

भारत में आयकॉनिक Don फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म, डॉन से हुई थी जिसमें बॉलीवुड एक्टर, अमिताभ बच्चन ने डॉन की भूमिका निभाई थी. 

20making of don6

बताते हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम और जावेद ने लिखी थी, लेकिन लंबे समय तक किसी ने उनकी कहानी को नहीं खरीदा और कई रिजेक्शन के बाद डॉन फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हुआ. 

desktop wallpaper amitabh bachchan don graph

फिल्म को शुरुआत से ही फ्लॉप करार दे दिया गया था लेकिन यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 

Don Amitabh Bachchan Hindi Movie Poster Tallenge Bollywood Poster Collection 781806d1 37ab 41e1 8368 c2826f74237d

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने क्रिमिनल डॉन और उसके जैसे दिखने वाले साधाराण विजय का डबल रोल निभाया था. इसी फिल्म के गाने ने बनारस के पान को भी फेमस किया. 

Don 2006 Hindi film poster 1

सालों बाद, एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने डॉन फिल्म को कंटेम्पररी स्पिन दिया और Don: The Chase Begins Again (2006) बनाई. इस रीबूट फिल्म में शाहरुख खान ने डॉन का रोल प्ले किया. फिल्म को भी अच्छी कमाई मिली और साथ ही समीक्षकों की सराहना भी. 

MV5BMzNiYWYxNWYtZDYzMC00MzA0LTkzY2UtNDAwNDhiYmVjNmEwXkEyXkFqcGdeQXVyNDUzOTQ5MjY V1

साल 2011 में फरहान अख्तर ने ही Don 2: The King is Back बनाई और इसमें भी शाहरुख खान डॉन की भूमिका में रहे. फिल्म ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते.

download 49

अब एक बार फिर फरहान अख्तर Don 3 लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर रिलीज किया गया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अब डॉन की गद्दी मशहूर एक्टर, रनवीर सिंह ने संभाल ली है. 

don 1000x600 1

अब देखना यह है कि क्या रनवीर सिंह इस विरासत को उसी भव्यता से आगे लेकर जा पाएंगे जैसे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने किया है.