भारत में आयकॉनिक Don फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म, डॉन से हुई थी जिसमें बॉलीवुड एक्टर, अमिताभ बच्चन ने डॉन की भूमिका निभाई थी.
बताते हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम और जावेद ने लिखी थी, लेकिन लंबे समय तक किसी ने उनकी कहानी को नहीं खरीदा और कई रिजेक्शन के बाद डॉन फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हुआ.
फिल्म को शुरुआत से ही फ्लॉप करार दे दिया गया था लेकिन यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने क्रिमिनल डॉन और उसके जैसे दिखने वाले साधाराण विजय का डबल रोल निभाया था. इसी फिल्म के गाने ने बनारस के पान को भी फेमस किया.
सालों बाद, एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने डॉन फिल्म को कंटेम्पररी स्पिन दिया और Don: The Chase Begins Again (2006) बनाई. इस रीबूट फिल्म में शाहरुख खान ने डॉन का रोल प्ले किया. फिल्म को भी अच्छी कमाई मिली और साथ ही समीक्षकों की सराहना भी.
साल 2011 में फरहान अख्तर ने ही Don 2: The King is Back बनाई और इसमें भी शाहरुख खान डॉन की भूमिका में रहे. फिल्म ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते.
अब एक बार फिर फरहान अख्तर Don 3 लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर रिलीज किया गया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अब डॉन की गद्दी मशहूर एक्टर, रनवीर सिंह ने संभाल ली है.
अब देखना यह है कि क्या रनवीर सिंह इस विरासत को उसी भव्यता से आगे लेकर जा पाएंगे जैसे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने किया है.