सिंगर ही नहीं बेहतरीन डबिंगआर्टिस्ट भी हैं अरमान मलिक
22 जुलाई 1995 को मुंबई में जन्मे अरमान मलिक अपने लव रोमांटिक सॉन्ग के लिए मशहूर हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
वह संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अरमान के दादा सरदार मलिक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे हैं.
-------------------------------------
उन्हें महज चार साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा मिलने लगी थी और उन्होंने महज आठ साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था.
अरमान मलिक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की और इसके बाद बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक, बोस्टन से उन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा पूरी की.
-------------------------------------
उन्हें पहला ब्रेक भी स्कूल में एग्जाम देने के बीच में ही मिला था. एग्जाम के बीच में टीचर आईं और कहा है कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं.
-------------------------------------
अरमान जब वहां पहुंचे तो देखा कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है. ये गाना उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ के लिए रिकॉर्ड किया था.
-------------------------------------
अरमान मलिक ने यूनिवर्सल म्यूजिक वीडियो के तहत मात्र 18 साल की उम्र में पहला सोलो एलबम रिलीज किया था.
-------------------------------------
अरमान मलिक को असली पहचान 'मैं रहूं या न रहूं' गाने से मिली थी.
-------------------------------------
अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर तो हैं ही इसके साथ ही वह अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने 'स्लमडॉग मिलेनियर' के रेडियो वर्जन में सलीम के किरदार को आवाज दी थी.
-------------------------------------
इसके अलावा फिल्म 'माई नेम इज खान' में भी उन्होंने एक इंग्लिश बच्चे की आवाज को हिंदी में डब किया है.