बैंक से बॉलीवुड और संसद तक, परेश रावल का सफर

Photo Credits: PTI/Getty Image

1985 की फिल्म 'अर्जुन' से फिल्मी जगह में अपने करियर की शुरुआत करने वाले परेश आज न सिर्फ जाने-माने अभिनेता हैं बल्कि राजनेता भी हैं. 

करियर की शुरुआत में, दूरदर्शन टीवी धारावाहिक, बनते-बिगड़ते प्रोगाम का हिस्सा रहे रावल ने 100 से ज्यादा फिल्मों में सर्वोत्कृष्ट खलनायक के रूप में कई भूमिकाएं निभाईं हैं.

उन्होंने कॉमेडी भी की और 'अंदाज़ अपना-अपना' में नजर आए. फिर हेरा फेरी जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अविस्मरणीय 'बाबू भैया' की भूमिका निभाई. 

आपको बता दें कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले परेश रावल बैंक में 9 से 5 की नौकरी करते थे. लेकिन उनका पैशन उन्हें फिल्मों में ले आया. 

मनोरंजन जगत में उन्होंने अपने हिस्से का संघर्ष किया और आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है. 

वर्षों बाद, रावल ने एक नई पारी शुरू की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर आम चुनाव 2014 में अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. ​​

उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने 2014 से 2019 तक संसद सदस्य के रूप में कार्य किया. 

उनकी लव लाइफ उनके करियर की तरह ही उतार-चढ़ाव भरी है. उन्हें 1975 में एक समारोह में मिस इंडिया 1979, स्वरूप संपत से प्यार हो गया और 1987 में शादी के बंधन में बंध गए. 

उनकी उल्लेखनीय फिल्म रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी की 'संजू' थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता सुनील दत्त की भूमिका निभाई है.