किशोर कुमार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उनके गाने हर किसी की जुबान पर रहते हैं.
हालांकि, दिसचस्प बात यह है कि किशोर कुमार सिर्फ सिंगिंग के ही नहीं बल्कि एक्टिंग के भी बेताज बादशाह थे. वह एक्टर, गीतकार, संगीतकार, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर भी थे.
आज हम आपको बता रहे हैं उनकी कुछ फिल्मों के बारे में जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर रहीं और आज भी सिनेमाप्रेमियों को पसंद आती हैं.
साल 1957 में आई मुसाफिर फिल्म बतौर निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में किशोर कुमार के साथ दिलीप कुमार और सुचित्रा सेन लीड रोल में थे.
साल 1959 में आई फिल्म, चाचा जिंदाबाद में किशोर कुमार के साथ अनीता गुहा और अनूप कुमार मुख्य भूमिका में थे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी कहानी है.
साल 1962 में हाफ टिकट नामक फिल्म आई जिसमें किशोर कुमार मधुबाला के साथ नजर आए थे. आपको बता दें मधुबाला असल जिंदगी में किशोर कुमार की पत्नी भी थीं.
साल 1964 की फिल्म, दूर गगन की छांव में किशोर कुमार के साथ अमित कुमार और सुप्रिया चौधरी ने अभिनय किया. यह फिल्म द प्राउड रिबेल की अडेप्टेशन थी.
साल 1968 में आई फिल्म, पड़ोसन में किशोर कुमार, सुनील दत्त और सायरा बानो के साथ नजर आए. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी.
साल 1971 की फिल्म, हंगामा में किशोर कुमार ने विनोद खन्ना, जीनत अमान और महमूद जैसे कलाकारों के साथ काम किया.