image
gnttv com logo

गरीबी में गुजरा था भारती सिंह का बचपन, जानें कैसे बनीं कॉमेडी क्वीन

image

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को अक्सर आपने हंसते-खिलखिलाते ही देखा होगा. वह खुद हंसती हैं और लोगों को हंसाती हैं.  

image

भारती की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उनके घर में दो वक्त की रोटी भी उन्हें मुश्किल से ही मिल पाती थी.

image

भारती सिंह का जन्म 03 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. भारती जब महज दो साल की थीं, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था.

भारती की मां पंजाबी मूल की हैं, जबकि पिता नेपाली मूल के थे. तीन बहन भाइयों में भारती सबसे छोटी हैं. भारती का बचपन बेहद गरीबी वाले हालातों में बीता है.

पूरे परिवार की पालन-पोषण की जिम्मेदारी भारती की मां के ऊपर आ गई थी. उनकी मां जैसे-तैसे संघर्ष करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं.

बचपन में मुश्किल हालातों को देखकर भारती को अपनी कई खुशियां दबानी पड़ती थीं. लेकिन, भारती ने मुंबई आकर खुद अपनी किस्मत बदली.

भारती ने रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपनी करियर की शुरुआत की थी. वह इस शो में सेकंड रनर अप रहीं. इसके बाद भारती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उन्होंने बहुत सारे कॉमेडी शो में हिस्सा लिया. उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'डांस दीवाने', 'हुनरबाज: देश की शान' जैसे शो होस्ट किए.

कॉमेडी की दुनिया में नाम हुआ तो किस्मत ऐसी पलटी कि फिर फिल्मों के ऑफर भी मिले. भारती हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्म में नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा वह 'नच बलिए', 'बिग बॉस', 'किचन चैंपियन', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे कई शो में बतौर गेस्ट हिस्सा ले चुकी हैं.