पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों में सफलता की गारंटी माने जाते हैं और कमाई के मामले में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं.
पवन सिंह की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए से ज्यादा) है.
पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
पवन सिंह सिंगिंग के जरिए भी खासी कमाई करते हैं. एक गाने के लिए उनकी फीस 2 से 3 लाख रुपए है.
सालाना आधार पर पवन सिंह करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.
खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ करीब 18 से 20 करोड़ रुपए है.
खेसारी लाल एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
खेसारी लाल के पास मुंबई में लग्जरी फ्लैट और पटना में एक आलीशान घर है. इन दोनों की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है.
खेसारी लाल के कार कलेक्शन में टोयोटा फॉरच्यूनर जैसी कारें शामिल हैं, जिनकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए है.