इस फिल्म से रातों-रात
सुपरस्टार बन गई थीं
भूमिका चावला
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में एक पंजाबी फैमली में हुआ था.
-------------------------------------
भूमिका चावला ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की है. एक्ट्रेस के पिता आर्मी में ऑफिसर थे.
-------------------------------------
फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी होने के चलते वह 1997 में मुंबई आ गईं. भूमिका ने करियर की शुरुआत जी टीवी के शो 'हिप हिप हुर्रे'
से की.
-------------------------------------
इसके बाद साल 2000 में तेलुगु फिल्म 'युवाकुदु' में नजर आईं और उनके सपने सच होने शुरू हो गए.
-------------------------------------
इसके बाद भूमिका ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और साल 2003 में वो सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में दिखाई दीं.
-------------------------------------
फिल्म तेरे नाम बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म में अपने अभिनय के कारण भूमिका काफी चर्चा में रही थीं.
-------------------------------------
फिल्म के हिट होने के बाद वह रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं.
-------------------------------------
इस फिल्म के बाद भूमिका चावला कई फिल्मों में दिखीं लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.
-------------------------------------
Related Stories
ये 5 हॉरर फिल्में यकीनन अकेले नहीं देख पाएंगे
बिजनेसमैन की जिमनास्ट पत्नी का बॉलीवुड अवतार
ये हैं भोजपुरी की सबसे खूबसूरत 8 एक्ट्रेस
क्या सच में एक्टर विजय की आखिरी मूवी होगी थलापति 69?