22 साल में स्टार बन गए थे आशिकी वाले राहुल रॉय
By: Shashi Kant
बॉलीवुड के एक्टर राहुल रॉय का जन्म 9 फरवरी 1968 को कोलकाता में हुआ था.
साल 1990 में 22 साल की उम्र में आशिकी फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
राहुल रॉय पहली फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए. लवर बॉय कहलाने लगे.
महेश भट्ट राहुल की मां इंदिरा रॉय से मिलने उनके घर गए थे. राहुल की तस्वीरों को देखकर हीरो बनने का ऑफर दिया था.
फिल्म 'आशिकी' सुपरहिट हुई, लेकिन 8 महीने तक राहुल को काम नहीं मिला.
इसके बाद एक के बाद एक 60 फिल्मों के ऑफर मिले. लवर बॉय ने 47 फिल्में साइन कर ली.
राहुल की लगातार 25 फिल्में फ्लॉप हुईं और एक्टिंग करियर डूबने लगा.
राहुल रॉय की गुमराह, जुनून, सपने साजन के जैसी कुछ फिल्में ठीक-ठाक चली. लेकिन करियर को बढ़ाने में मददगार साबित नहीं हुई.
राहुल रॉय ने साल 2000 में राजलक्ष्मी एम रॉय से शादी की. लेकिन 14 साल बाद दोनों अलग हो गए.
साल 2006 में राहुल रॉय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन वन के विनर बने.
राहुल एक्टर नहीं बनना चाहते थे, उनकी सुपरमॉडल बनने की ख्वाहिश थी.
राहुल रॉय एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. साल 2011 में इस ब्रांड के तहत एक फिल्म रिलीज हुई थी.