बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है.
आज नेहा की आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है. नेहा ने पंजाबी गानों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए है.
नेहा की इस कामयाबी के पीछे की कहानी में बहुत स्ट्रगल है. एक वक्त था जब नेहा जागरण में भगवान के गाने गाया करती थी.
जब नेहा कक्कड़ महज 4 साल की थीं तब उन्होंने अपने पिता के साथ जगराता में गाना शुरू किया था.
ऋषिकेश की रहने वाली नेहा ने छोटी उम्र में ही अपने पिता के साथ घर चलाने के लिए गाना शुरू कर दिया था. सिंगर का बचपन बेहद मुश्किलों से भरा रहा है.
नेहा के पिता तीनों बच्चों को लेकर दिल्ली के आसपास जागरण में गाने के लिए निकला करते थे और दूसरी सुबह घर आया करते थे.
नेहा ने अपनी जिंदगी की दर्द भरी कहानी खुद एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर बयां की है.
उन दिनों नेहा ऋषिकेश में अपने माता-पिता और दो भाई-बहन सोनू और टोनी कक्कड़ के साथ सिर्फ एक कमरे में रहा करती थीं.
उसी एक कमरे में एक टेबल के ऊपर किचन बनाया गया था. वह घर भी उनका अपना नहीं था. वह एक कमरे में किराए पर रहते थे.
नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 में भी नजर आई थी, लेकिन उन दिनों शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपने काम के चलते उनकी लोकप्रियता में इजाफा होता गया. आज इस शो को नेहा जज करती है.
नेहा ने फिल्म मीराबाई नॉट आउट में कोरस गाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
लेकिन वह लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डियाना पेंटी की फिल्म कॉकटेल में सेकंड हैंड जवानी गाना गाया था.